क्रिप्टो करंसी दिलवाने का लालच देकर ढाई लाख की ठगी

क्रिप्टो करंसी दिलवाने का लालच देकर ढाई लाख की ठगी
आरोपी नामजद क्रिप्टो करंसी दिलवाने का लालच देकर ढाई लाख की ठगी

डिजिटल डेस्क,भंडारा ।  होटल में मिलकर सस्ते दामों में बिगबुल नाम की क्रिप्टो करंसी दिलाने का प्रलोबन देकर अलग अलग समय रुपए लेकर कुल दो लाख 59 हजार 500 रुपयों की ठगी करने का मामला सामने आया।  इस संबंध में भंडारा पुलिस ने पटेलपुरा वार्ड भंडारा निवासी अजय जगदीश गडकरी(46) की शिकायत पर गोंदिया के बाजपेई वार्ड निवासी ब्रिजेश यशवंत डोहरे(35) के खिलाफ मामला दर्ज किया है। जानकारी के अनुसार ब्रिजेश डोहरे ने अजय गडकरी के साथ मोबाइल से संपर्क कर उसे स्थानीय होटल में बुलाया तथा 70 रुपए वाली बिगबुल क्रिप्टो करंसी केवल डेढ़ रुपए में दिलाकर भारी नफा कराने की बात कहीं। अजय ने बेटी के शिक्षा के लिए जमा किए हुए रुपए ब्रिजेश के खाते में डालने शुरू किए। अजय ने ब्रिजेश के खाते में पहले 15 हजार, 34 हजार, 75 हजार, 20 हजार ऐसे कुल एक लाख 44 हजार 500 रु ट्रान्सफर किए।  जिसके बाद स्टेंट बैंक के खाते से एक लाख व पंद्रहा हजार ऐसे कुलल दो लाख 59 हजार 500 रूपए ट्रान्सफर किए। अजय ने जब ब्रिजेश से निवेश की गई रकम मांगी तो वह टाल मटोल जवाब देने लगा। इसे लेकर भंडारा पुलिस ने अजय गडकरी की शिकायत पर ब्रिजेश डोहरे (35) पर मामला दर्ज किया है। मामले की जांच सहायक पुलिस निरिक्षक परदेशी कर रहे है। 

Created On :   3 Sept 2022 6:55 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story