फर्जी नियुक्ति पत्र देकर दो युवकों को ठगा
डिजिटल डेस्क, अमरावती। संभाग के बुलढाणा जिले में कामगार आयुक्त कार्यालय के फर्जी लेटर पैड का इस्तेमाल कर दो उम्मीदवारों को सुरक्षा रक्षक नियुक्त करने के फर्जी आदेश देने का मामला उजागर होते ही अमरावती कामगार आयुक्त कार्यालय अलर्ट हो चुका है। स्थानीय सहायक कामगार आयुक्त प्रशांत महाले ने अगर कोई व्यक्ति सुरक्षा रक्षक मंडल की नियुक्ति बाबत झूठे आश्वासन देकर पैसों की मांग करता है तो उससे सतर्क रहकर तत्काल अमरावती जिला सुरक्षा रक्षक मंडल अथवा समीप के पुलिस को खबर देने का आह्वान किया है। अमरावती जिला सुरक्षा रक्षक मंडल द्वारा सरकारी, निम सरकारी, मंडल, महामंडल, स्थानीय निकाय संस्था, कारखाने व निजी आस्थापनाओं में मांग के अनुसार सुरक्षा रक्षक आपूर्ति किए जाते हैं।
अमरावती सुरक्षा रक्षक मंडल का कार्य क्षेत्र यह संभाग के पांचों जिले का है और अमरावती स्थित मुख्य कार्यालय से ही पांचों जिले का कामकाज संभाला जाता है। किंतु सुरक्षा रक्षक मंडल की नियुक्ति बाबत के झूठे आदेश उम्मीदवारों को देकर उनके साथ आर्थिक धोखाधड़ी के दो मामले बुलढाणा जिले में सामने आए हैं। 25 जनवरी 2023 की तारिख पर मंडल के लेटर पैड का इस्तेमाल कर बुलढाणा जिले के दो उम्मीदवारों को महाराष्ट्र राज्य विद्युत वितरण कंपनी में सुरक्षा रक्षक पद पर नियक्ति का आदेश दिया गया था। संबंधित व्यक्ति ने अपना नियुक्ति पत्र सोशल मीडिया पर वायरल करने के बाद धोखाधडी का यह मामला सामने आया। इस कारण अमरावती जिला सुरक्षा रक्षक मंडल ने तत्काल इसकी दखल लेकर फर्जी नियुक्ति पत्र देनेवाले गिरोह से सतर्क रहने का आहवान किया है।
Created On :   7 Feb 2023 6:34 PM IST