पुराने के बदले नए आभूषण देने का झांसा देकर महिला को ठगा

cheated the woman by pretending to give new jewelery instead of old
पुराने के बदले नए आभूषण देने का झांसा देकर महिला को ठगा
गिरोह सक्रिय पुराने के बदले नए आभूषण देने का झांसा देकर महिला को ठगा

डिजिटल डेस्क, अमरावती। जिले में पहले सोना चमका देने का झांसा देकर महिलाअों के जेवरात लेकर भागने वाला गिरोह सक्रिय था। इस बीच जिले के दत्तापुर थाना क्षेत्र के तहत धामणगांव रेलवे में पुराने आभूषणों के बदले नए आभूषण देने का झांसा देकर अज्ञात व्यक्ति ने दो महिलाओं को लगभग 85 हजार रुपए से ठगने का मामला सामने आया है। घटना को लेकर पीड़ित महिलाओं ने दत्तपुर थाने में शिकायत दर्ज करायी है। जानकारी के मुताबिक  धामणगांव रेलवे के शिवाजी वार्ड सम्मन लॉज के पीछे रहनेवाली एक महिला के घर पर आए सेल्समन ने उससे पुरानी वस्तु देकर उसके बदले में नई वस्तु देने की बात कहकर उनका विश्वास हासिल किया। उसके झांसे में आकर शिकायतकर्ता महिला और उसके पड़ोस में रहनेवाली महिला ने सोने का 10 ग्राम का एक और 11 ग्राम का एक इस तरह कुल 21 ग्राम के मंगलसूत्र को अबदलने के लिए दिए। कुछ देर बाद वह जेवरात लेकर वहां से भाग निकला। अपने साथ धोखाधड़ी होने की बात ध्यान में आते ही दोनों ने सीधे थाने पहुंचकर आपबीती बतायी। इस मामले में दर्ज शिकायत पर दत्तापुर पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ भादंवि की धारा 406, 420, 34 के तहत मामला दर्ज किया है। 

 
 

Created On :   31 Oct 2022 2:41 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story