मूवी रेटिंग के नाम पर 13 लाख रु से ठगा

Cheated of Rs 13 lakh in the name of movie rating
मूवी रेटिंग के नाम पर 13 लाख रु से ठगा
धोखाधड़ी मूवी रेटिंग के नाम पर 13 लाख रु से ठगा

डिजिटल डेस्क, अमरावती।  शहर के व्यापारी को लाखों रुपए से ठगनेवाले आरोपियों को साइबर सेल पुलिस ने हाल ही में झारखंड से गिरफ्तार कर अमरावती लाया है। जिसकी जांच पूरी तरह से खत्म भी नहीं हुई थी कि वहीं दूसरी ओर मूवी रेटिंग के नाम पर वर्क फार्म होम नौकरी का झांसा देते हुए शहर के व्यक्ति को 13 लाख 8 हजार रुपए से ठगने का मामला सामने आया है। जहां साइबर सेल पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू की है।  जानकारी के अनुसार बुधवारा निवासी हर्षल रवींद्र कलोती ने 6 दिसंबर 2022 को टेलिग्राम पर रंगनाथन व नित्या मनोज नाम के अकाउंट में ज्वाइंट हुए जहां अलग-अलग मूवी को सिर्फ रेटिंग देने का घर बैठे काम था। यहीं  नौकरी यानी वर्क फॉर्म होम का झांसा हर्षल कलोती को दिया गया।

 काम शुरू करते हुए लालच देकर कलोती के खाते में पहले 13 हजार रुपए जमा किए। जिससे कलोती को भरोसा हो गया और वह लगातार अलग-अलग मूवी को रेटिंग करने लगे। जिससे कुछ दिन बाद उनके ढाई से 3 लाख प्वाइंट जमा हुए। कलोती ने वह रुपए की मांग की। आरोपी ने जीएसटी व इनकम टैक्स का झांसा देते हुए उनसे पैसे मांगे। तो दूसरी ओर कलोती आरोपियों के खाते में रुपए ट्रांसफर करते गए। लेकिन एक सप्ताह पहले तक कलोती ने लगभग 30 लाख प्वाइंट जमा किए और वह रकम पाने के लिए आरोपियों के खाते में 13 लाख 8 हजार रुपए ट्रांसफर किए। आखिरकार कलोती को पता चला कि पिछले दो महीने से उनके साथ सिर्फ धोखाधड़ी की जा रही है। तो उनके पैरो तले जमीन खिसक गई। कलोती ने मंगलवार की शाम साइबर सेल में जाकर शिकायत की। पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर जांच शुरू की है।

 
 

Created On :   28 Feb 2023 3:36 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story