क्रेडिट कार्ड एक्टिव करने के नाम पर 8.66 लाख से ठगा
डिजिटल डेस्क, अमरावती। ऑनलाइन ठगबाज लोगों को शिकार बनाने के नए-नए तरीके अपनाते रहते हैं। जहां लोगों को तरह-तरह के झांसे देकर उनके खाते से हजारों-लाखों रुपए की रकम साफ करते नजर आए हैं। इसी तरह धारणी स्थित आदिवासी छात्रों के ख्रिस्ती होस्टल के डायरेक्टर को क्रेडिट कार्ड एक्टिव करने का झांसा देकर खाते से 8 लाख 66 हजार रुपए निकालकर ऑनलाईन धोखाधड़ी किए जाने का मामला सामने आया है।
जानकारी के मुताबिक धारणी थाना क्षेत्र में आदिवासी छात्रों के लिए ख्रिस्ती होस्टल बनाया गया है। जोकि बाप्टिस्ट चर्च ऑफ मिझोराम के निजी ट्रस्ट द्वारा चलाया जाता है, जहां डायरेक्टर के तौर पर वानदिर बियाकणून सांगा को नियुक्त किया गया है। ट्रस्ट द्वारा उस छात्रावास के नाम पर विशेष बैंक खाता खोला गया है। जिसकी सारी जिम्मेदारी फील्ड डायरेक्टर वानदिर सांगा पर होती है और इसी खाते के माध्यम से छात्रावास का सारा खर्च भी किया जाता है। शनिवार को डायरेक्टर वानदिर सांगा को दो अनजान नंबर से फोन आए और उन्हें कहा गया कि वह दिल्ली ब्रांच के एसबीआई ब्रांच से बात कर रहे है। क्रेडिट कार्ड एक्टिव करने के नाम पर मोबाइल एनिडेक्स एप डाउनलोड करने के लिए कहा। जैसे ही डायरेक्टर वानदीर सांगा ने वह एप मोबाइल में डाउनलोड किया। अज्ञात आरोपियों ने खाते से जुड़ी संपूर्ण जानकारी लेकर 8 लाखा 66 हजार रुपए निकाल लिए। जब इस बात का पता वानदीर सांगा को चला तो उन्होंने तुरंत धारणी थाने में जाकर शिकायत की। पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर जांच शुरू की है।
Created On :   4 Feb 2023 5:54 PM IST