बिट क्वाइन के नाम पर 77 हजार रुपए से ठगा

Cheated of 77 thousand rupees in the name of bit coin
बिट क्वाइन के नाम पर 77 हजार रुपए से ठगा
अमरावती बिट क्वाइन के नाम पर 77 हजार रुपए से ठगा

डिजिटल डेस्क, अमरावती।  ऑनलाइन धोखाधड़ी को लेकर विविध मामले देखे गऐ है। एेसे ही दुर्गाविहार निवासी फरियादी महिला के भाई को बिट क्वाइन में इन्वेस्टमेंट का झांसा देते हुए 77 हजार रुपए से ठगने का मामला सामने आया है। इस मामले की शिकायत शनिवार को राजापेठ थाने में की गई है। जानकारी के नुसार राजापेठ थाना क्षेत्र के दुर्गाविहार निवासी फरियादी महिला के भाई को एक सप्ताह पहले इन्स्टाग्राम पर बिट क्वाइन को लेकर एक लिंक प्राप्त हुई। जिसके बाद उस लिंक पर जाकर देखा तो बिट क्वाइन से जुड़ी जानकारी दिखाई दी।  महिला के भाई ने संबधित व्यक्ति के खाते में 77 हजार रुपए डाले। लेकिन उसके दूसरे दिन ही बिट क्वाइन पर खोली गई आईडी बंद दिखाई दी। महिला ने जब इस संदर्भ में जानकारी ली तो पता चला कि उनके साथ ऑनलाइन धोखाधड़ी की गई है। महिला ने शनिवार के शाम तुरंत राजापेठ थाने में जाकर शिकायत की। पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ धारा 420 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की है।

Created On :   12 Dec 2022 4:09 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story