- Home
- /
- खुद को खेत मालिक बताकर 10 लाख रुपए...
खुद को खेत मालिक बताकर 10 लाख रुपए से ठगा
डिजिटल डेस्क, अमरावती । 10 एकड़ खेत जमीन बेचने के सौदे में आरोपियों ने नकली खेत मालिक व नकली दस्तावेज बताकर 10 लाख रुपए से धोखाधड़ी किए जाने का मामला सामने आया है। जहां शिकायतकर्ता अशोक तायवाडे द्वारा फ्रेजरपुरा थाने में की गई शिकायत पर चार आरोपी के खिलाफ माला दर्ज किया गया है। जानकारी के मताबिक अर्जुन नगर निवासी अशोक तायवाडे की पहचान बोरकर मिलिंद खाडे से नंवबर 2021 से पहचान हुई थी। जहां मिलिंद ने तायवाडे को एक 10 एकड़ खेत 28 लाख रुपए में बिक्री रहने का प्रस्ताव रखा। जब तायवाडे ने वहां जाकर देखा तो दो महिला व बबई यादव नामक व्यक्ति मौजूद थे। तायवाडे को आरोपियाें ने बबई यादव को उस खेत का मालिक बताया। जिसके बाद महिला के घर पर बैठक कर वह खेत खरेदी करने का सौदा किया गया। पश्चात खरेदी करते हुए अशाेक तायवाडे ने 10 लाख 20 हजार रुपए दिए।
लेकीन बाद में पता चला की आरोपीयों ने तायवाडे के साथ धोखाधडी की है। तायवाडे ने आरोपीयों से दिए हुए रूपए वापस मांगे लेकीन आरोपी रूपए देने में आनाकानी कर रहे थे। आखीरकार अशोक तायवाडे ने मंगलवार को फ्रेजरपुरा थाने में पहुचं कर शिकायत की। पुलिस ने मिलींद खाडे, बबई यादव व अन्य दो महीला के खिलाफ धारा 465,467,468,471,419,420 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की है।
Created On :   22 Dec 2022 3:57 PM IST