अमरावती से शीघ्र ही चार्टर्ड विमान भरेंगे उड़ान

Chartered aircraft will fly from Amravati soon
अमरावती से शीघ्र ही चार्टर्ड विमान भरेंगे उड़ान
तैयारी अमरावती से शीघ्र ही चार्टर्ड विमान भरेंगे उड़ान

डिजिटल डेस्क, अमरावती । अमरावती के बेलोरा विमानतल की हवाईपट्टी का काम 15 नवंबर तक पूरा होने से इसी साल 1 दिसंबर से चार्टर्ड विमान उड़ान भरने का अनुमान जताया जा रहा है। वहीं, टर्मिनल बिल्डिंग और एयर ट्राफिक कंट्रोल (एटीसी) टॉवर का टेंडर निकाला गया है। जिसका दिसंबर 2023 तक काम पूरा होने का अनुमान जताया गया है। इसके बाद कमर्शियल फ्लाइट भी उड़ान भर सकेंगे। हवाईपट्टी की लंबाई 1850 मीटर से बढ़ाकर 2300 मीटर करने के लिए जगह का सर्वे किया जाएगा। एयरपोर्ट अथोरिटी ऑफ इंडिया की एजेंसी 3 नवंवर तक आएगी। 33 केवी विद्युत सप्लाई का प्रस्ताव महाराष्ट्र एयरपोर्ट डेवलपमेंट कंपनी (एमएडीसी) को भेजा है। एविएशन अकेडमी और एविएशन हॉस्पिटलिटी को भी विमानतल पर विकसित करने पर काम किया जा रहा है।  गुरुवार को राज्यसभा सांसद डॉ. अनिल बोंडे, भाजपा शहराध्यक्ष किरण पातुरकर, एमएडीसी के विमानतल के प्रभारी गौरव उपश्याम ने विमानतल की दौरा किया।


 
 

Created On :   28 Oct 2022 5:37 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story