पहली बार गौमाता के लिए छप्पन भोग -जानिए विशेषता

Chappan Bhog for Gaumata for the first time - Know the specialty
पहली बार गौमाता के लिए छप्पन भोग -जानिए विशेषता
चंद्रपुर में आयोजन पहली बार गौमाता के लिए छप्पन भोग -जानिए विशेषता

डिजिटल डेस्क, चंद्रपुर । चंद्रपुर में पहली बार गोवर्धन पूजा के अवसर पर  उज्ज्वल गोरक्षण संस्था लोहारा चंद्रपुर की ओर से गौमाता के लिए अन्नकूट का आयोजन किया गया।  इसमें गौमाता के लिए 56 भोग गोपाला ग्रुप की ओर से रखे गए। भोग में सब्जी, फल, अनाज, पशुखाद्य आदि का समावेश था। पहली बार ऐसा कार्य भक्तों द्वारा किया गया, जिसकी सराहना सभी गोभक्तों द्वारा की जा रही है।  रविवार के समारोह में पूज्य आचार्य श्री मनीषजी महाराज द्वारा गौपरिक्रमा एवं आरती कराई गई। सकल जैन समाज के अध्यक्ष एवं पूर्व सांसद नरेश पुगलिया, प्यार फाउंंडेशन के अध्यक्ष देवेंद्र रायपेल्ली, विधायक किशोर जोरगेवार आदि की विशेष उपस्थिति रही।  राजेशकुमार, नरपतचंद, योगेशकुमार भंडारी परिवार की ओर से अन्नकूट का महाप्रसाद रखा गया। आयोजन को सफल बनाने सीए कमलकिशोर राठी, हिम्मतभाई शाह, दीपक डगली, दिनेश बजाज, मुकुंद गांधी, प्रकाश अग्रवाल, जुगलकिशोर सोमानी, हेमंत बुटन, मेहुल सचदे, दीपक पारख, सीए आनंद देशपांडे, शैलेश बागला, दीपक मोदी, अभय ओस्तवाल, गौतम भंडारी, रोहन शाह, बंटी डगली आदि ने प्रयास किया। 
 

Created On :   31 Oct 2022 3:20 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story