चंद्रपुर का आरटीओ कार्यालय बना दलालों का अड्‌डा!

Chandrapurs RTO office became the hub of brokers!
चंद्रपुर का आरटीओ कार्यालय बना दलालों का अड्‌डा!
खुलेआम मची है लूट चंद्रपुर का आरटीओ कार्यालय बना दलालों का अड्‌डा!

डिजिटल डेस्क, चंद्रपुर।  औद्योगिक चंद्रपुर में आवागमन करनेवाले बड़े वाहनों से चंद्रपुर उपप्रादेशिक परिवहन कार्यालय के एजेंट द्वारा एंट्री फीस लेना बदस्तूर जारी है। एजेंट लोगों का गोरखधंधा उजागर करने के बाद चंद्रपुर उपप्रादेशिक परिवहन अधिकारी ने कार्रवाई करने का आश्वासन दिया था  किंतु अब तक कोई कार्रवाई नहीं होने के चलते कई सवाल उठ रहे हैं।  चंद्रपुर आरटीओ कार्यालय भी दलालों का अड्‌डा बन गया है। यहां स्थिति ऐसी है कि, अधिकांश काम दलालों के बिना करना संभव नहीं है, जिसके चलते नागरिक लूटे जा रहे हंै। 

जानकारी के अनुसार उपप्रादेशिक परिवहन कार्यालय में विभिन्न काम के लिए शुरू की गई ऑनलाइन सुविधा वाहन धारकों के लिए सुविधा की अपेक्षा असुविधा साबित हो रही है। प्रकिया जटिल होने से वाहन धारकों को मजबूरी में दलालों की सहायता लेनी पड़ती है, जिससे आरटीओ कार्यालय दलालों के चुंगल में फंसा दिखाई दे रहा है। बता दे कि, आरटीओ कार्यालय में एजेंट का बोलबाला खत्म हो, इस उद्देश्य ऑनलाइन सुविधा उपलब्ध की गई है। लेकिन ऑनलाइन सुविधा भी वाहन धारकों के लिए सिरदर्द बन गई है। इसमें जटिल प्रक्रिया के चलते वाहनधारकों को आरटीओ कार्यालय के हर एक काम के लिए दलालों पर निर्भर रहना पड़ता है। इतना ही नहीं बिना दलाल के कागज आगे नहीं बढ़ते हैं। फॉमेंट वाला आवेदन भरकर कागज पत्र संलग्न करते ही ड्राइविंग लाइसेंस हो या वाहन का पंजीयन सभी काम शुरू सुलभ हो रहे थे, लेकिन दलालों की बड़ी संख्या व दलालों के बिना कागजात आगे नहीं बढ़ने की स्थिति निर्माण होने से नागरिकों को परेशानी सहनी पड़ रही थी। उनकी आर्थिक लूट हो रही थी। इसके बाद आरटीओ कार्यालय दलाल मुक्त करने के लिए शासन ने ऑनलाइन सुविधा उपलब्ध की है। जबकि कार्यालय में उसके लिए स्वतंत्र व्यवस्था नहीं की गई,  परिणामत: नागरिकों को लाभ होने की जगह आर्थिक घाटा होने लगा है।
 

Created On :   15 Jun 2022 3:19 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story