एसटी ने बढ़ाया कैशलेस की ओर कदम

chandrapur in st steps towards cashless
एसटी ने बढ़ाया कैशलेस की ओर कदम
चंद्रपुर एसटी ने बढ़ाया कैशलेस की ओर कदम

डिजिटल डेस्क, चंद्रपुर। आज हर विभाग तेजी से कैशलेस की ओर बढ़ रहा है। इसी कड़ी में अब जल्द ही राज्य परिवहन निगम की बसों में यात्रियों को कैशलेस टिकट मिल सकेगी। रापनि के मुख्यालय मुंबई में साफ्टवेयर पर काम किया जा रहा है जिससे जल्द ही यात्रियों को चिल्लर की झंझट से छुटकारा मिल सकेगा।

राज्य परिवहन निगम की बसों को यात्रियों की जीवनरेखा कहा जाता है। समय के अनुसार रापनि की बसों में अनेक बदलाव आते गए हैं। निजी बसों की प्रतिस्पर्धा में अब रापनि के बेड़े में सेमी लक्जरी, वातानुकुलित और स्लीपर कोच बसें शामिल हो चुकी हंै। जल्द ही एसटी के बेड़े में इलेक्ट्रीक बस शामिल होने वाली है।  इसके साथ ही टिकटों में बदलाव होता जा रहा है। पहले बस परिचालक पंचिग कर टिकट देते थे इसके लिए आटोमेटिक मशीन की सहायता से टिकट दी जाने लगी अब निगम के परिचालक स्वाइप मशीन से टिकट दे रहे हैं। यह मशीन पूरी तरह से स्मार्टफोन मोबाइल की भांति काम करती है जिसमें क्यू आर कोड आदि की सुविधा है। वर्तमान में इस मशीन की सहायता से परिचालक नकद लेकर टिकट दे रहे हंै। इस मशीन के साफ्टवेयर का काम मुंबई मुख्यालय में चल रहा है। वहां से हरी झंडी मिलने के बाद जल्द ही यात्री और परिचालकों को चिल्लर के झंझट से छुटकारा मिल सकेगा।

देश की सबसे बड़ी यात्री परिवहन सेवा देने वाली रेलवे ने पहले से ही यह सेवा उपलब्ध है किंतु राज्य परिवहन निगम की बसों में यह सुविधा नहीं है। जबकि वर्तमान समय पर बड़े पैमाने पर डिजिटल पेमेंट किया जा रहा है। साफ्टवेयर का काम पूरा होने पर गूगल पे, फोन, यूपीआई पिन, क्यू आर कोड से भुगतान कर टिकट प्राप्त किया जा सकेगा और बिना नकद के यात्री बसों में भी सफर कर सकेंगे।

झंझट से मिलेगा छुटकारा
राज्य परिवहन निगम ने बस स्टैंड के काउंटर से दी जाने वाली विद्यार्थी, कर्मचारी तथा अन्य प्रकार के पासेस के लिए डिजिटल भुगतान का उपयोग कर रही है। परिचालकों को स्मार्टफोन जैसी स्वाइप मशीन उपलब्ध करायी गई। इस मशीन के साफ्टवेयर का काम चल रहा है। इसके होने के बाद बसों में भी कैशलेश सुविधा उपलब्ध होगी, जिससे यात्री और परिचालकों को चिल्लर के झंझट से छुटकारा मिल जाएगा। -सुतावने,  विभागीय नियंत्रक,चंद्रपुर
 

Created On :   2 Dec 2022 2:18 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story