मांगों को लेकर सफाई कामगारों का अनशन  

chandrapur in sanitation workers fast on demands
मांगों को लेकर सफाई कामगारों का अनशन  
संकट मांगों को लेकर सफाई कामगारों का अनशन  

डिजिटल डेस्क, चंद्रपुर।  जिला परिषद के स्वास्थ्य विभाग अंतर्गत प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के ठेका सफाई कामगारांे को निकाल दिया गया। तत्काल कार्य से कम करने वाले पीड़ित कामगारों ने सोमवार 28 नवंबर से जिला परिषद के सामने अनशन शुरू कर दिया। पिछले तीन दिनों से जारी अनशनकर्ताओं का किसी ने संज्ञान नहीं लेने से यह आंदोलन जारी है। अनशन मंडप को पूर्व सैनिक सामाजिक कार्यकर्ता मनोज ठेंगने सहित अन्य लोगों ने समर्थन दिया। सफाई कामगारों को काम से निकालने से उन्हें कई परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है, जिससे इन कर्मचारियों को काम पर लेने की मांग को लेकर स्वाभिमानी शेतकरी संगठन के नेतृत्व में कर्मचारियों ने श्रृंखला अनशन शुरू की है। काम पर पूर्ववत न करने पर तीव्र आंदोलन करने की चेतावनी जिलाध्यक्ष सूर्या अडबाले ने दिया। स्वास्थ्य विभाग अंतर्गत प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र आते हैं। इन स्वास्थ्य केंद्र में कई वर्ष से ठेकेदारी सफाई कर्मचारी कार्यरत है। तय मानधन पर यह कर्मचारी काम कर रहे हैं किंतु जून माह में गांगलवाड़ी, वासेरा, चिंचोली, मेंडकी, भिसी, कढोली, वाढोणा, मुधोली, कोसरसार, डोंगरगांव, चंदनखेड़ा, पाथरी इन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में कार्यरत ठेकेदारी सफाई कर्मचारियों को काम से निकाला गया। काम से निकालने के पूर्व इन कर्मचारियों किसी प्रकार की पूर्व सूचना नहीं दी गई। बावजूद पिछले कुछ माह का वेतन भी अदा नहीं किया गया, जिससे सफाई कर्मचारी संकट में आ गए हैं।  इन कर्मचारियों को काम पर लेने की मांग सहित अन्य मांगों को लेकर स्वाभिमानी दल के जिलाध्यक्ष सूर्या अडबाले के नेतृत्व में जिला परिषद के सामने 28 नवंबर से श्रृंखला अनशन शुरू किया गया है। अनशन में अमोल मुंगले, अमर तैटावार, लक्ष्मण मंगाम, मंगला उठे, किरण डांगे, वर्षा कोडापे, जावेद शेख, यामिनी पेंदाम का समावेश है। 
 

Created On :   1 Dec 2022 1:29 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story