चंद्रपुर जिले की पांच तहसीलों में अतिवृष्टि 

Chandrapur: Heavy rain in five tehsils of the district
चंद्रपुर जिले की पांच तहसीलों में अतिवृष्टि 
जनजीवन पूरी तरह अस्त-व्यस्त चंद्रपुर जिले की पांच तहसीलों में अतिवृष्टि 

डिजिटल डेस्क, चंद्रपुर । पूरे जिले में पिछले तीन दिनों से बारिश का दौर शुरू है। बारिश से वर्धा नदी में बाढ़ आ गयी, नाले उफान पर  हैं। रविवार की रात हुई धुआंधार बारिश से चंद्रपुर के कई स्थान तालाब में तब्दील में हाे गए हैं। नागरिकांें को सड़कों पर जमा पानी से राह निकालनी पड़ी। नालों की सफाई उचित तरीके से नहीं होने के कारण महानगरपालिका के स्वच्छता मुहिम की पोल खुल गई।  जिले की 5 तहसीलों में अतिवृष्टि होने की जानकारी मौसम विभाग ने दी।  बारिश से ग्रामीण क्षेत्र के कुछ मार्ग बंद होने की जानकारी मिली है। 

बात दें िक वर्धा नदी के पुल पर से पानी बहने के कारण भोयगांव-धानोरा मार्ग बंद हो गया है। बामडोह नाले का जलस्तर बढ़ने से चिमूर-वरोरा हाईवे बंद है।  चंद्रपुर, बल्लारपुर, गोडपिपरी, पोंभूर्णा तथा सावली तहसील में अतिवृष्टि हुई है। इस बारिश से कुछ फसलों को लाभ हुआ तो कुछ को नुकसान होने की बात किसानों ने कही है।  निरंतर 2 से 3 दिन बारिश से चंद्रपुर शहर के मुख्य मार्ग पर पानी जमा होकर नालों की गंदगी सड़क पर जमा हुई। सड़क के कचरे के कारण कई लोग फिसलकर गिरे। बारिश के कारण शहर के गांधी चौक, लोकमान्य टिलक हाईस्कूल, रघुवंशी कॉम्पेक्स, आजाद गार्डन, छोटा बाजार, बाजार वॉर्ड, रामनगर, महसूल कालोनी, सिस्टर कालोनी, पठानपुरा रोड सहित शहर के निचले क्षेत्र में पानी जमा हुआ था। 

 

Created On :   13 Sept 2022 3:56 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story