सीआरपीएफ के 28 जवान संक्रमित 

District Mineral Fund is not being used in Gadchiroli!
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!
चंद्रपुर-गड़चिरोली सीआरपीएफ के 28 जवान संक्रमित 

डिजिटल डेस्क,चंद्रपुर/गड़चिरोली ।  दोनों जिलों में कोरोना के 172 मरीज पाए गए। इसमें चंद्रपुर के 98 और गड़चिरोली के 74 मरीजों का समावेश है। गड़चिरोली के 74 मरीजों में 28 सीआरपीएफ के जवान शामिल है। चंद्रपुर जिले में  पिछले 24 घंटों में जिलें में 98 कोरोना संक्रमित पाए गए। साथ ही 25 कोरोना मुक्त हुए हैं। जिले में पाए गए मरीजों में चंद्रपुर मनपा क्षेत्र में 42, चंद्रपुर 13, बल्लारपुर 16, भद्रावती 2, ब्रह्मपुरी 1, सिंदेवाही 1, मूल 6, गोंडपिपरी 1, राजुरा 7, चिमूर 1, वरोरा 2 तो काेरपना में 6 मरीज मिले   हंै।  जिले में अब तक 89 हजार 422 कोरोना संक्रमित पाए गए। उनमें से 87 हजार 370 स्वस्थ हुए हैं।

वर्तमान में 507 कोरोना संक्रमितोंे पर इलाज शुरू है।  अब तक 1545 काेरोना संक्रमितों की मृत्यु हुई है।  गड़चिरोली जिले में पांच महीनों बाद मंगलवार को एक साथ कुल 74 मरीज कोरोना संक्रमित पाए गए, जिससे एक्टिव मरीजों की संख्या 217 पर पहुंच गयी है। इन संक्रमितों  में सर्वाधिक 28 मरीज सीआरएफ के जवान होकर उन्हें उपचार हेतु अस्पताल मंे भर्ती कराया गया है। वर्तमान में कुल 60 मरीज जिला अस्पताल के कोरोना केयर सेंटर में उपचार हेतु भर्ती होकर 157 मरीज होम आइसोलेशन मंे है। पिछले 24 घंटों में 23 मरीज कोरोनामुक्त हुए। जिला स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, मंगलवार को कुल 1 हजार 249 कोरोना टेस्ट करवायी गयी। जिनमें 74 मरीज कोरोना पॉजिटिव पाए गए। इन मरीजों में गड़चिरोली तहसील के 50, आरमोरी 4, भामरागढ़ 1, चामोर्शी 10, धानोरा 2, एटापल्ली 5 और  सिरोंचा व देसाईगंज तहसील के 1-1 मरीज का समावेश है। जिले में कोरोना से अब तक 31 हजार 94 संक्रमित पाए गए, जिसमें से  30 हजार 130 लोगों ने कोरोना से जंग जीती। वर्तमान में 217 मरीज एक्टिव है।  अब तक 747 लोगों की कोरोना से मृत्यु भी हुई है।  

Created On :   12 Jan 2022 2:18 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story