चंद्रपुर : बिजली दुरुस्ती विधेयक के विरोध में प्रदर्शन 

Chandrapur: Demonstration against the Electricity Repair Bill
चंद्रपुर : बिजली दुरुस्ती विधेयक के विरोध में प्रदर्शन 
 विविध संगठनों ने मिलकर लगाए नारे चंद्रपुर : बिजली दुरुस्ती विधेयक के विरोध में प्रदर्शन 

डिजिटल डेस्क, चंद्रपुर। बिजली कर्मचारी संगठन संयुक्त कृति समिति सीटीपीएस चंद्रपुर द्वारा सुधारित बिजली दुरुस्ती कानून विधेयक 2022 एक तरफा लोकसभा में पारित कर स्थायी समिति के पास मंजूरी को भेजने के विरोध में महाराष्ट्र राज्य बिजली कर्मचारी, अभियंता व अधिकारी राज्यस्तरीय संघर्ष समिति द्वारा चंद्रपुर महाऔष्णिक बिजली कंेद्र के ऊर्जा भवन गेट के सामने प्रदर्शन कर विरोध किया गया।

 इस अवसर पर महाराष्ट्र नवनिर्माण बिजली कामगार सेना के शाखाध्यक्ष विक्की राठोड, ग्रैज्युएड इंजीनियर्स एसोसिएशन के संयुक्त सचिव स्वराज आमले, सर्बोडिनेट इंजीनियर्स एसोसिएशन के सहसचिव नितीन काले, एमएसईबी वर्कर्स फेडरेशन के अध्यक्ष रविदास मडावी, महाराष्ट्र राज्य बिजली कर्मचारी अधिकारी अभियंता सेना के केंद्रीय सचिव मिलिंद कोटरंगे, पावर फ्रंट के केंद्रीय संगठक अभयकुमार मस्के, सहसचिव महाराष्ट्र राज्य बिजली बहुजन अधिकारी आर.एच.वर्धे, कर्मचारी संघ ने अपने विचार व्यक्त कर नारे लगाए  । इस दौरान 10 अगस्त 2022 को होने वाले राज्य कृति समिति के निर्णय संदर्भ में सभी कर्मचारियों में जनजागृति की गई।

सभा संचालन नरेंद्र रहाटे किया तथा आभार एमएसईबी वर्कर्स फेडरेशन के विजय भाेयर ने माना। प्रदर्शन में चंद्रपुर महाऔष्णिक बिजली केंद्र के संगठन संयुक्त समिति के नवल दामले, कृति समिति संयोजक अमोल मोंढे, सचिव संदीप भोयर, जीईएस के अध्यक्ष परेश इटकलकर, विभागीय सचिव सुशील लांबट, देवाराव कोंडेवार, धर्मेंद्र कनाके, अशोक लोहार, विजयसिंह राठोड, रवि बोबडे, केंद्रीय कार्याध्यक्ष राजेंद्र लहाने, गजानन कोरडे, विजय राठोड, गणेश लहाने, विशाल फिसके, राहुल कीर्तने, हरीश रहाटे, सिद्धार्थ चिमूरकर, दिलीप मोहोड, प्रकाश वाघमारे, पी.एस.खोब्रागडे़, के.जी.राजगडकर सभी संगठन के पदाधिकारी व सभासद बड़ी संख्या में उपस्थित थे।  

Created On :   10 Aug 2022 1:34 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story