गौवंश की तस्करी करने वाले पकड़ाए

chandrapur :  cow smugglers caught
गौवंश की तस्करी करने वाले पकड़ाए
  माल जब्त गौवंश की तस्करी करने वाले पकड़ाए

डिजिटल डेस्क, सावली(चंद्रपुर)।  गोवंश की तस्करी कर कत्लखाने ले जानेवाले तस्करों को पुलिस ने जाल बिछाकर पकड़कर गोवंश सहित कुल 12.50 लाख रुपए का माल जब्त किया। कार्रवाई को सावली पुलिस ने अंजाम दिया। इस मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया। पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार रविवार की सुबह साढ़े 7 बजे के दौरान सावली पुलिस थाना अंतर्गत चंद्रपुर-गड़चिरोली मार्ग से ट्रक क्रमांक सीजी 04 जेबी 7649 में 25 गोवंश को भरकर तस्करी होने की गुप्त सूचना पुलिस को मिलने पर पुलिस ने नाकाबंदी कर ट्रक को रोककर तलाशी ली। तलाशी के दौरान वाहन में अवैध तरीके से 29 गोवंश को ठुसकर भरकर ले जाते हुए मिले। पुलिस ने इस मामले में आरोपी पंजाब के करणतारण जिला अंतर्गत खदूरसाहिब निवासी बक्षीस सिंह मुक्तार सिंह (42), उत्तरप्रदेश के शामली जिला अंतर्गत बनत निवासी मोहम्मद आरिश मोहम्मद कुरेशी (22) को गिरफ्तार कर मामला दर्ज किया। आगे की जांच सावली पुलिस कर रही है। 
 

Created On :   12 Sept 2022 4:02 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story