चंद्रपुर शहर पुलिस ने नायलॉन मांजा विक्रेता को दबोचा, माल जब्त

Chandrapur city police arrested nylon manja seller, goods seized
चंद्रपुर शहर पुलिस ने नायलॉन मांजा विक्रेता को दबोचा, माल जब्त
कार्रवाई चंद्रपुर शहर पुलिस ने नायलॉन मांजा विक्रेता को दबोचा, माल जब्त

डिजिटल डेस्क, चंद्रपुर। नायलॉन मांजा की बिक्री तथा उपयोग करनेवालों पर कार्रवाई कर सीधे एफआईआर दर्ज करेन के कड़े निर्देश जिला पुलिस अधीक्षक द्वारा कल दिए गए थे। उनके आदेश पर अमल करते हुए शहर पुलिस थाना के डीबी पथक के सहायक पुलिस निरीक्षक भोंगाड़े ने शहर में नायलॉन मांजा विक्रेताओं के खिलाफ कार्रवाई की मुहिम शुरू कर दी। पुलिस ने मंगलवार को शहर के पठानपुरा मार्ग पर स्थित पतंग दुकान में पुलिस ने छापमार कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को हिरासत में लेकर उसके पास से 8 नायलॉन मांजा की चक्रियां, कीमत 5 हजार 200 तथा एक दोपहिया क्रमांक एम.एच.34 ए 3777 कीमत 50 हजार कुल 55200 रुपए का माल जब्त किया गया।

पुलिस ने आरोपी समाधि वार्ड निवासी भानुप्रतशाह चंद्रशाह आत्राम (37) को गिरफ्तार किया। बता दे कि कल ही जिला पुलिस अधीक्षक ने नायलॉन तथा चायनिज मांजे के बिक्री तथा उपयोग न करने का आह्वान किया था। यदि बिक्री तथा उपयाेग करते पकड़े गए तो उन पर एफआईआर दर्ज करें। खबर लिखे जाने तक पुलिस कार्रवाई चल रही थी।  पुलिस ने बताया कि आरोपी के खिलाफ पर्यावरण संरक्षण के तहत मामला दर्ज किया जाएगा। उक्त कार्रवाई थानेदार सुधाकर अंबोरे के मार्गदर्शन में सपोनी भोंगांडे, सपोउनी लांजेवार, मरकाम, पोशि निकोडे आदि ने अंजाम दिया। 

नागपुर से आता है नायलॉन मांजा
पुलिस द्वारा मिली जानकारी अनुसार मकर संक्रांत के मद्देनजर शहर में लगभग 30 से 35 छोटी-बड़ी दुकाने लगी है। इन सभी दुकानों पर नजर रखी जा रही है। इन बिक्रेताओं से मांजा कहा से लाने की बात पुछने पर वह नागपुर से मंगाने की बात कहते है।


 

Created On :   11 Jan 2023 3:19 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story