- Home
- /
- ‘चला जानु या नदिला’ अभियान , इरई और...
‘चला जानु या नदिला’ अभियान , इरई और उमा नदी की होगी सफाई
डिजिटल डेस्क, चंद्रपुर। आजादी के अमृत महोत्सव के तहत ‘चला जानुया नदिला’ अभियान में चंद्रपुर की दो नदियों इरई और उमा नदी का समावेश किया गया है। इसके तहत नदियों की समस्याओं का अध्ययन कर समाधान करने के लिये प्रत्येक विभाग को नदी स्वच्छता के संबंध में सौंपी गई जिम्मेदारी से एक्शन प्लान तैयार करने के निर्देश जिलाधिकारी विनय गौड़ा ने दिए। अभियान को समर्थन देने के लिए जिला स्तरीय समिति का गठन किया गया है। इस समिति की समीक्षा बैठक में जिलाधिकारी गौड़ा बोल रहे थे। इस अवसर पर जिप मुख्य कार्यकारी अधिकारी विवेक जॉनसन, सिंचाई विभाग के अधीक्षक अभियंता पी.एन पाटील, उपजिलाधिकारी पल्लवी घाड़गे, जिला स्वास्थ्य अधिकारी राजकुमार गहलोत, जल संरक्षण अधिकारी पवन देशट्टीवार, नदी प्रहार सदस्य राहुल गुलघाने और अजय काकड़े उपस्थित थे। जिलाधिकारी ने नदियों को प्रदूषण मुक्त बनाने के लिये जितनी भी नदियां बहती हैं, उतने गांवों में व्यापक जागरूकता निर्माण करने के निर्देश दिये। उन्होंने आगे कहा कि अभियान में जिले की दो नदियों इरई और उमा को शामिल किया गया है। इस अवसर पर जल संरक्षण अधिकारी पवन देशट्टीवार एवं नदी पुलिस सदस्य राहुल गुलघाने ने प्रस्तुतिकरण के माध्यम से अभियान एवं उमा नदी के बारे में जानकारी दी। इस अवसर पर सिंचाई विभाग के कार्यकारी अभियंता एस.बी काले, मध्यम सिंचाई परियोजना के कार्यपालक अभियंता प्रकाश गायकवाड, समूह विकास अधिकारी उदय सुक्रे, वरिष्ठ भूवैज्ञानिक एचएस चौधरी, शिक्षा अधिकारी (प्राथमिक) दीपेंद्र लोखंडे सहित संबंधित अधिकारी मुख्य रूप से उपस्थित थे।
Created On :   24 Nov 2022 11:46 AM IST