- Home
- /
- किसानों-मजदूरों की मांगों को लेकर...
किसानों-मजदूरों की मांगों को लेकर चक्काजाम आंदोलन
संवाददाता | आष्टी (गड़चिरोली) । किसानों, मजदूरों और आम नागरिकों की विभिन्न मांगों को लेकर जिला परिषद के पूर्व सभापति अतुल गण्यारपवार के नेतृत्व में सैंकड़ों नागरिकों ने यहां के डा. बाबासाहब आंबेडकर चौक में चक्काजाम आंदोलन किया। इस आंदोलन के चलते आष्टी-चंद्रपुर महामार्ग की यातायात कई घंटों तक प्रभावित रहीं। धान को तत्काल बोनस घोषित करने, सुरजागढ़ पहाड़ी के ट्रकों के चलते किसानों की फसलों का हो रहें नुकसान का मुआवजा देने, कृषि पंप धारक किसानों को पर्याप्त बिजली आपूर्ति करने, बाढ़ पीड़ित और बाढ़ग्रस्त नागरिकों को तत्काल वित्तीय मदद देने, कोनसरी लौह परियोजना में स्थानीय सुशिक्षित बेरोजगारों को रोजगार देने, आष्टी की पेपर मिल पूर्ववत शुरू करने, वड़सा-गड़चिरोली-चामोर्शी-आष्टी होते हुए कागजनगर तक रेल लाईन का निर्माणकार्य करने आदि समेत अन्य मांगों को लेकर यह आंदोलन किया गया। शहर के मुख्य डा. बाबासाहब आंबेडकर चौक में दोपहर 1 बजे चक्काजाम आंदोलन किया गया। इस आंदोलन के कारण कई घंटों तक यातायात ठप रहीं। आंदोलन में जिप के पूर्व सभापति अतुल गण्यारपवार समेत सैंकड़ों की संख्या में किसान व नागरिक उपस्थित थे।
Created On :   16 Dec 2022 1:29 PM IST