खनिज विकास निगम के अध्यक्ष श्री जायसवाल ने किया बरबसपुर-कायदी वितरक नहर का निरीक्षण धान का रोपा लगाने नहर में अधिक पानी छोड़ने के निर्देश

District Mineral Fund is not being used in Gadchiroli!
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!
खनिज विकास निगम के अध्यक्ष श्री जायसवाल ने किया बरबसपुर-कायदी वितरक नहर का निरीक्षण धान का रोपा लगाने नहर में अधिक पानी छोड़ने के निर्देश

डिजिटल डेस्क, बालाघाट। बालाघाट मध्यप्रदेश राज्य खनिज विकास निगम के अध्यक्ष श्री प्रदीप जायसवाल ने 21 जुलाई को वारासिवनी क्षेत्र की बरबसपुर कायदी बायफरकेशन हेड नहर का निरीक्षण सिंचाई विभाग के अधिकारियों के साथ कर उन्हें पर्याप्त मात्रा में बायफरकेशन हैड नहर के माध्यम से किसानों के लिए पानी छोडऩे के निर्देश दिये। जिससे वर्षा की कमी के कारण परेशान हो रहे किसानों को धान का रोपा लगाने में सहुलियत मिलेगी और सभी किसानों के खेतों तक पर्याप्त मात्रा में पानी पहुँचेगा। उल्लेखनीय है कि इस वर्ष वारासिवनी-खैरलांजी क्षेत्र में बारिश कम होने की वजह से किसानों को धान का रोपा लगाने के लिए पर्याप्त मात्रा में पानी नहीं मिल पा रहा हैं। बरसात ना होने से क्षेत्र में सूखे की आहट से किसानों को अपनी मेहनत पर पानी फिरते दिख रहा हैं। ऐसे समय में किसानों को खेत में धान का रोपा के लिए खास तौर पर टेल ऊँचाई वाले इलाके में पर्याप्त मात्रा में पानी मिलने का एकमात्र सहारा बायफरकेशन हैड नहर ही हैं। सिंचाई विभाग द्वारा नहर में पानी भी किसानों के लिए छोड़ा गया हैं, लेकिन कुछ किसानों द्वारा अपने खेतों में पर्याप्त पानी ले जाने के लिए नहर को बांध कर पानी खेतो में ले जाया जा रहा हैं, जिससे वारासिवनी व खैरलांजी क्षेत्र के किसानों को नहर से पर्याप्त पानी नहीं मिल पा रहा हैं, जिस कारण किसान लोग धान का रोपा नहीं लगा पा रहे हैं, जिससे उनकी फसलें सूखने की कगार पर पहुंच गई हैं। वारासिवनी-खैरलांजी क्षेत्र के किसानों ने मध्यप्रदेश राज्य खनिज विकास निगम के अध्यक्ष व क्षेत्रीय विधायक श्री प्रदीप जायसवाल से मुलाकात कर उन्हें पर्याप्त मात्रा में नहर से पानी दिलवाने की मांग की थी, ताकि वे लोग भी अपने खेतो में धान का रोपा समय पर लगा सकें। जिस पर क्षेत्रीय विधायक श्री प्रदीप जायसवाल ने तत्काल संज्ञान लेकर सिंचाई विभाग के अधिकारियों के साथ बायफरकेशन हेड कायदी-बरबसपुर का निरीक्षण कर अधिकारियों को तत्काल नहर का गेज बढ़ाने और पुलिस प्रशासन से सहयोग लेकर सभी किसानों के खेतों में पर्याप्त मात्रा में पानी पहुँचाना सुनिश्चित करने के निर्देश दिये है। खनिज विकास निगम के अध्यक्ष श्री जायसवाल ने नहर के निरीक्षण के दौरान कलेक्टर श्री दीपक आर्य व राजीव सागर परियोजना के कार्यपालन यंत्री श्री एस आर भलावी से दूरभाष पर चर्चा कर अधिकारियों को हैड नहर का गेज बढ़ाने के लिए कहा । जिससे वारासिवनी-खैरलांजी क्षेत्र के किसानों को पर्याप्त मात्रा में पानी मिल सके और उन्हें खेतों में धान का रोपा लगाने में किसी प्रकार की दिक्कतों का सामना ना करना पड़े। नहर के निरीक्षण के दौरान जनपद पंचायत वारासिवनी के अध्यक्ष श्री चिंतामन नगपुरे, कार्यपालन यंत्री वैनगंगा संभाग श्री प्रदीप गांधी, अनुविभागीय अधिकारी सिंचाई वारासिवनी श्री मडावी, उपयंत्री, श्री मिलिंद नगपुरे, श्री मोनू लिमजे, वसीम अली सहित ग्रामीणजन उपस्थित थे।

Created On :   22 July 2020 1:54 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story