- Home
- /
- छग सरकार ने आईएएस समीर विश्नोई को...
छग सरकार ने आईएएस समीर विश्नोई को चिप्स से हटाया
डिजिटल डेस्क , रायपुर। राज्य सरकार ने आईएएस समीर विश्नोई को चिप्स (छत्तीसगढ़ इफोटेक प्रमोशन सोसाइटी) से हटा दिया है। सामान्य प्रशासन विभाग के सचिव डॉ. कमलप्रीत सिंह ने 2012 बैच के आईएएस अधिकारी रितेश कुमार अग्रवाल को चिप्स का सीईओ नियुक्त किए जाने संबंधी आदेश जारी कर दिए हैं। गौरतलब है कि केंद्र सरकार की जांच एजेंसी ईडी ने 11 अक्टूबर की सुबह प्रदेश भर में छापा डाला था। विश्नोई के घर से 47 लाख रुपए कैश और दो करोड़ रुपए से अधिक के गहने बरामद हुए थे। बाद में एजेंसी ने विश्नोई को गिरफ्तार कर आठ दिन की रिमांड पर ले लिया था। उनसे लगातार पूछताछ जारी है। 2009 बैच के आईएएस अधिकारी समीर विश्नोई इस साल जनवरी में चिप्स के सीईओ बनाए गए थे। सितंबर में उन्हें मार्कफेड के प्रबंध संचालक की अतिरिक्त जिम्मेदारी भी दे दी गई थी। मार्कफेड में अभी नई व्यवस्था नहीं की जा सकी है।
Created On :   21 Oct 2022 7:53 AM GMT