मध्य रेलवे की विभागीय परीक्षा रद्द,परीक्षार्थियों ने किया विरोध

Central Railways departmental exam cancelled, examinees protest
मध्य रेलवे की विभागीय परीक्षा रद्द,परीक्षार्थियों ने किया विरोध
नागपुर मध्य रेलवे की विभागीय परीक्षा रद्द,परीक्षार्थियों ने किया विरोध

डिजिटल डेस्क, नागपुर।  मध्य रेलवे के नागपुर विभाग द्वारा जूनियर इंजीनियर पद के लिए आयोजित की गई परीक्षा का रेलवे कर्मचारियों ने विरोध किया। परीक्षा का समय होने के बाद भी परीक्षार्थियों (कर्मचारी) को काफी देर तक केंद्र में प्रवेश नहीं दिए जाने से उपस्थित सैकड़ों कर्मचारी परीक्षा दिए बिना वापस लौट गए। उसी समय परीक्षा रद्द करने की केंद्र से अधिकृत घोषणा की गई। गुरुवार को इसे लेकर अजनी केंद्र पर परीक्षार्थियों ने नारेबाजी कर रेलवे का निषेध किया, जिस कारण केंद्र पर तनावपूर्ण स्थिति रही।

12 पदों के लिए 507 कर्मचारी
मध्य रेलवे द्वारा जूनियर इंजीनियर पद के लिए विभागीय परीक्षा आयोजित की गई थी। कुल 12 पदों के लिए नागपुर विभाग से लगभग 507 कर्मचारी उपस्थित हुए। रेलवे मेन्स हाईस्कूल और सेंट अंथोनी हाईस्कूल (अजनी) दो केंद्र पर परीक्षा थी। सुबह 11 बजे का समय होने से विभाग के सभी कर्मचारी 10 बजे तक केंद्र में पहुंच गए थे। इटारसी व बल्लारशाह के कर्मचारी जो साधन मिला, उससे नागपुर पहुंचे। परीक्षा देने पहुंचे कर्मचारियों ने आरोप लगाया कि 11 बजने के बाद भी और परीक्षा का समय होने के बाद भी अंदर प्रवेश नहीं दिया गया। देर होने से कर्मचारियों में बेचैनी शुरू हो गई। इस बीच 11.30 बजने के बाद भी प्रवेश दिया नहीं गया। इस कारण परीक्षार्थी उम्मीदवारों ने शंका उपस्थित कर परीक्षा नहीं देने का निर्णय लिया। कुछ समय में नारेबाजी कर निषेध दर्ज कर कर्मचारी वहां से वापस लौटने लगे। परीक्षार्थियों के इस हंगामे के बाद करीब 11.35 बजे उन्हें अंदर प्रवेश दिया गया। उसी समय केंद्र की ओर से परीक्षा रद्द करने की माइक से आधिकारिक घोषणा की गई। परीक्षा केंद्र पर अफरा-तफरी की स्थिति होने से कर्मचारी हितों के लिए काम करने वाले रेलवे संगठन कहां थे, इसे लेकर भी सवाल उपस्थित किए गए।

समय के अंदर सभी को प्रवेश
सभी परीक्षार्थियों को समय पर अंदर प्रवेश दिया गया। बड़े टेबल होने से एक बेंच पर दो लोगों के बैठने की व्यवस्था की गई थी, लेकिन कुछ परीक्षार्थियों ने इस व्यवस्था का विरोध किया। इस कारण परीक्षा केंद्र पर असमंजस की स्थिति पैदा हुई। परीक्षा की गारन्टी देकर सभी को शांत करने का प्रयास किया गया। -विजय थुल, वाणिज्य व्यवस्थापक, मध्य रेलवे

Created On :   21 April 2023 11:04 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story