दिल्ली में छग के मुख्यमंत्री बघेल केन्द्रीय वित्त मंत्री से बोले, ‘एनपीएस के 17 हजार 240 करोड़ रुपए लौटाए केंद्र सरकार’

Central government should return 17 thousand 240 crore rupees of NPS
दिल्ली में छग के मुख्यमंत्री बघेल केन्द्रीय वित्त मंत्री से बोले, ‘एनपीएस के 17 हजार 240 करोड़ रुपए लौटाए केंद्र सरकार’
छत्तीसगढ़ दिल्ली में छग के मुख्यमंत्री बघेल केन्द्रीय वित्त मंत्री से बोले, ‘एनपीएस के 17 हजार 240 करोड़ रुपए लौटाए केंद्र सरकार’

डिजिटल डेस्क , रायपुर।  दिल्ली में बजट पूर्व बैठक में शिरकत करने पहुंचे छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने शुक्रवार को केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण से मुलाकात की। मुलाकात के दौरान मुख्यंत्री बघेल ने केन्द्रीय वित्त मंत्री से कह ‘राज्य को एनपीएस की 17,240 करोड़ की राशि लौटाई जाए, राज्य का अंश पृथक पेंशन निधि में जमा किया जाएगा।’ गौरतलब है कि केन्द्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण पिछले सप्ताह शिमला में एनपीएस में जमा राशि को लेकर कहा था कि राष्ट्रीय पेंशन योजना में जमा पैसा इसमें योगदान करने वाले व्यक्तियों का है और कानून के तहत राज्य सरकारें इसे नहीं ले सकती हैं। उन्होंने यह भी कहा था कि राजस्थान और छत्तीसगढ़ सरकारें केंद्र से पैसा लौटाने के लिये कह रही हैं, लेकिन कानून के तहत ऐसा नहीं किया जा सकता है। राजस्थान और छत्तीसगढ़ दोनों कांग्रेस शासित राज्यों ने सरकारी कर्मचारियों के लिये पुरानी
लंबित है छत्तीसगढ़ की कई मांगें
पिछले साल दिसंबर के महीने में भी बजट 2022 से पहले बैठक में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सीतारमण से कई मांगें की थीं जो लंबित हैं। इनमें मुख्यमंत्री बघेल ने जीएसटी क्षतिपूर्ति की भरपाई, कोल उत्खनन पर केंद्र के पास जमा 4,140 करोड़ रुपये छत्तीसगढ़ को शीघ्र देने एवं नक्सल उन्मूलन के लिए तैनात केन्द्रीय सुरक्षा बलों पर किये 15 हजार करोड़ के व्यय की प्रतिपूर्ति की मांग की थी।

Created On :   26 Nov 2022 9:28 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story