- Home
- /
- किसानों को कपास मूल्य भुगतान न होने...
किसानों को कपास मूल्य भुगतान न होने की जांच कराएगी सीसीआई
डिजिटल डेस्क, मुंबई। प्रदेश में कपास उत्पादक किसानों के भुगतान बकाये को लेकर भारतीय कपास निगम लिमिटेड (सीसीआई)की अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशकडॉ. पी. अल्लि रानीने जांच कराने का आश्वासन दिया है। राज्य सरकार के वसंतरावनाईक शेती स्वावलंबन मिशन के अध्यक्ष वदर्जा प्राप्त राज्य मंत्रीकिशोर तिवारी ने रानी से सीसीआई के केंद्रों पर कपास बेचने वाले किसानों को भुगतान नहीं मिलने के संबंध में शिकायत की थी।
तिवारी ने यवतमाल के पंढरकावड़ा के दो किसानों के लगभग 4 लाख रुपए बकाया होने की जानकारी दी थी। इसके जवाब में रानीने कहा कि शायद किसानों ने अपने बैंक खाते की जानकारी गलत दी हो लेकिन देरी का कोई बहाना नहीं है। किसानों को भुगतान न मिल पाने की जांच कराई जाएगी और जो भी इसके लिए जिम्मेदार होगा उस पर कड़ी कार्रवाई होगी। मंगलवार को ‘दैनिक भास्कर’ से बातचीत में तिवारी ने कहा कि कपास बेचने वाले किसानों को तीन-तीन महीने से पैसे नहीं मिल रहे हैं। लॉकडाउन के कारण किसानों का बुरा हाल हो गया है। तिवारी ने कहा कि राज्य में कपास उत्पादक किसानों की स्थिति खराब हो गई है। राज्य सरकार कपास खरीदने के लिए तैयार है। जिनिंग एंड प्रेसिंग संगठन के असहयोग के कारण किसानों से कपास खरीदने के लिए केवल 5 प्रतिशत खरीद केंद्र खुले हैं। कपास की जिनिंग नहीं हो पा रही है।
Created On :   28 April 2020 2:42 PM GMT