राजगढ़ जिले में स्नेहा और हर्षिता रहीं अव्वल, सरकारी स्कूल के बच्चों ने भी दिखाई काबिलियत

cbse 12th result 2018 toppers list of madhya pradesh
राजगढ़ जिले में स्नेहा और हर्षिता रहीं अव्वल, सरकारी स्कूल के बच्चों ने भी दिखाई काबिलियत
राजगढ़ जिले में स्नेहा और हर्षिता रहीं अव्वल, सरकारी स्कूल के बच्चों ने भी दिखाई काबिलियत

डिजिटल डेस्क, राजगढ़। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने शनिवार (26 मई) को 12वीं के नतीजे घोषित कर दिए हैं। इस बार केन्द्रीय विद्यालय में 98 प्रतिशत तो नवोदय में 100 प्रतिशत विद्यार्थी सफल रहे हैं। इसमें एमपी बोर्ड की ही तरह इस बार भी ब्यावरा के विद्यार्थियों का दबदबा रहा। घोषित परिणामों में ब्यावरा के ज्योति कान्वेंट स्कूल की छात्रा स्नेहा अग्रवाल ने कॉमर्स में 96.8 और साइंस में सार्थक गर्ग ने  96.6 अंक हासिंल कर पूरे जिले में अपना परचम लहराया। वहीं ज्योति कान्वेट स्कूल की ही छात्रा हर्षिता गुप्ता ने कॉमर्स में 93.2 प्रतिशत अंक हासिल कर जिले की मैरिट सूची में तीसरा स्थान प्राप्त किया।

सरकारी स्कूल के बच्चों ने भी दिखाई काबिलियत
निजी विद्यालयों के साथ ही सरकारी विद्यालयों के विद्यार्थियों ने भी अपनी काबिलियत का प्रदर्शन किया है। इस बार  केन्द्रीय विद्यालय में जहां 98 प्रतिशत विद्यार्थियों ने सफलता प्राप्त की, वहीं नवोदय विद्यालय का परिणाम शत-प्रतिशत रहा। केन्द्रीय विद्यालय के तीनों संकाय मिलाकर 59 विद्यार्थियों में से 58 उर्तीण रहे। जबकि कॉमर्स में एक विद्यार्थी को सप्लिमेंट्री मिली है। केन्द्रीय विद्यालय में 90 प्रतिशत से अधिक अंक लाने वाले सभी विद्यार्थियों को प्राचार्य ने अपनी ओर से दो हजार रूपए का नगद पुरूस्कार देने की घोषणा की।

 

हर्षिता गुप्ता ने कॉमर्स में 93.2 प्रतिशत अंक हासिल किए

राजगढ़ जिले में तीसरे नंबर पर रहीं हर्षिता की इस सफलता पर उनके पिता रामचरण गुप्ता और माता निशा गुप्ता सहित शिक्षक और दोस्तों ने उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए, शुभकामनाएं दी। वहीं इस सफलता पर हर्षिता गुप्ता ने चार्टर्ड एकाउंटेड बनने की इच्छा जताई।


ये रहे सफल विद्यार्थी

सार्थक गर्ग
संकाय विज्ञान
प्रतिशत 96.6
ज्योति कान्वेंट विद्यालय ब्यावरा

स्नेहा अग्रवाल
संकाय वाणिज्य
प्रतिशत 96.8
ज्योति कान्वेंट विद्यालय ब्यावरा

हर्षिता गुप्ता

संकाय वाणिज्य
प्रतिशत  93.2
ज्योति कान्वेंट विद्यालय ब्यावरा

शिवा सक्सेना
संकाय विज्ञान
प्रतिशत 92.8 
संस्कार अकादमी पचोर

प्रांजल गुप्ता
संकाय वाणिज्य
प्रतिशत 92.2
स्वामी विवेकानंद पब्लिक विद्यालय राजगढ

केथल खरे
संकाय विज्ञान
प्रतिशत 92
स्वामी विवेकानंद पब्लिक स्कूल राजगढ़

पवन नागर
संकाय वाणिज्य
प्रतिशत 92
केन्द्रीय विद्यालय राजगढ़

पलक आरिन
संकाय वाणिजय
प्रतिशत 91.8
स्वामी विवेकानंद पब्लिक विद्यालय राजगढ़

अंकित मंडलोई
संकाय विज्ञान 
प्रतिशत 91.4
स्वामी विवेकांनद पब्लिक विद्यालय स्कूल राजगढ़

 
रूपेश दांगी
संकाय विज्ञान
प्रतिशत 91.2
केन्द्रीय विद्यालय राजगढ़

Created On :   27 May 2018 12:53 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story