अवैध रेत से लदे दो टिप्पर पकड़े , लाखों का माल जब्त

Caught two tippers laden with illegal sand, goods worth lakhs seized
अवैध रेत से लदे दो टिप्पर पकड़े , लाखों का माल जब्त
कार्रवाई अवैध रेत से लदे दो टिप्पर पकड़े , लाखों का माल जब्त

डिजिटल डेस्क, लाखनी (भंडारा)। बिना रायल्टी के रेत की यातायात कर रहे 2 टिप्पर पकड़े गए। चालक-मालिक साकोली तहसील के सावरबंध निवासी राजेंद्र ताराचंद झिंगरे (42), शेरसिंग दसाराम चव्हाण (43), आकाश घनश्याम चौधरी (23) एवं पिंडकेपार निवासी पंकज चांददेव कापगते (32) के खिलाफ रेत तस्करी का मामला दर्ज किया। आरोपियों से 45 लाख 30 हजार रुपयों का माल जब्त किया गया है। इस कार्रवाई से अवैध गौण खनिज व्यवसायियों में खलबली मची है। आगे की जांच लाखनी के पुलिस निरीक्षक मिलिंद तायडे के मार्गदर्शन में शुरू है। 

राष्ट्रीय महामार्ग क्र. 53 (पुराना 6) से अवैध रेत यातायात होने की गुप्त जानकारी मिलने पर पुलिस निरीक्षक मिलिंद तायडे के मार्गदर्शन में पुलिस हवालदार गौरीशंकर कडव व पुलिस नायक पीयूष बाच्छिल की टीम ने लाखनी उड़ान पुल पर नाकाबंदी कर वाहनों की जांच की। पीले कलर का टिप्पर (क्र. एम.एच. 40 ए.के. 6550) में 5 ब्रास व आसमानी कलर का टिप्पर (क्र. एम.एच. 31 एफ.सी. 5381) में 5 ब्रास रेती भरकर यातायात करते हुए पकड़े गए। वाहन जब्त कर थाने में लाये गये। पुलिस नायक पीयूष बाच्छिल की शिकायत पर से लाखनी पुलिस ने विविध धाराओं के तहत दोनों टिप्पर चालक व मालक के खिलाफ मामला दर्ज किया है। आगे की जांच मिलिंद तायडे के मार्गदर्शन में गौरीशंकर कडव कर रहे हैं। इस कार्रवाई की वजह से गौण खनिज माफियाओं में खलबली मची है। 
 

Created On :   28 Oct 2022 6:33 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story