गौवंश लादकर ले जा रहे ट्रक को पकड़ा, 11.65 लाख का माल जब्त

Caught a truck carrying cows, goods worth 11.65 lakh seized
गौवंश लादकर ले जा रहे ट्रक को पकड़ा, 11.65 लाख का माल जब्त
33 मवेशियों को किया मुक्त गौवंश लादकर ले जा रहे ट्रक को पकड़ा, 11.65 लाख का माल जब्त

डिजिटल डेस्क, गड़चिरोली।  छत्तीसगढ़ राज्य से बड़े पैमाने पर गौवंश की तस्करी शुरू होने की जानकारी मिलते ही गड़चिरोली के उपविभागीय पुलिस अधिकारी प्रणिल गिल्डा के नेतृत्व में पुलिस की टीम ने  धानोरा मार्ग पर जाल बिछाकर गौवंश तस्करी का पर्दाफाश किया है। इस कार्रवाई में कुल 33 मवेशियों सकुशल मुक्त किया गया। जबकि मामले में 4 तस्करों को गिरफ्तार किया गया। ट्रक समेत कुल 11 लाख 65 हजार रुपए का माल जब्त किया गया। इस कार्रवाई में गड़चिरोली के गौरक्षकों ने भी पुलिस को सहयोग किया। गिरफ्तार आरोपियों में नागपुर निवासी सुरेंद्र सरदार सिंह (48), छत्तीसगढ़ राज्य के दुर्ग जिले के हदकुसपारा निवासी विकास संतोष यादव (27), आदर्शनगर निवासी भोला जीवन गिरf (26) और बिहार राज्य के नालंदा जिले के करायपरसोराय निवासी नितीश योगेंद्र यादव (31) का समावेश है। 

प्राप्त जानकारी के अनुसार अनेक दिनों से छत्तीसगढ़ राज्य से अवैध रूप मवेशियों की खरीदी कर इसकी तस्करी तेलंगाना और आंध्रप्रदेश राज्य में की जा रहीं है। तय स्थान पर पहुंचने के लिए तस्करों को गड़चिरोली पार करने की आवश्यकता है। मंगलवार को सुबह गुप्त जानकारी मिलने पर गड़चिरोली के एसडीपीओ गिल्डा ने तत्काल अपनी टीम और गौरक्षकों के साथ शहर के धानोरा मार्ग पर जाल बिछाया। सुबह करीब 11 बजे के दौरान ट्रक क्रमांक एम. एच. 40 बी. एल. 2705 संदेहास्पद स्थिति में दिखने पर पुलिस टीम ने ट्रक को रोका। ट्रक में कुल 34 मवेशी पाये गये। पुलिस ने ट्रक में सवार चार लोगों को गिरफ्तार करते हुए ट्रक समेत सभी मवेशियों को जब्त कर लिया। मवेशियों की अधिकारियों की मदद से वैद्यकीय जांच करायी गयी। इस दौरान एक बैल मृत अवस्था में पाया गया। कुल 33 मवेशियों को सकुशल कांजी हाउस में रखा गया। इस कार्रवाई में 1 लाख 65 हजार रुपए के मवेशियों समेत 10 लाख रुपए का ट्रक एेसा कुल 11 लाख 65 हजार रुपए का माल जब्त किया गया। गिरफ्तार सभी चारों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। मामले की जांच उपविभागीय पुलिस अधिकारी प्रणिल गिल्डा के मार्गदर्शन में थानेदार अरविंदकुमार कतलाम कर रहे हैं।  

Created On :   3 Aug 2022 3:20 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story