बेटी के इलाज का खर्च जुटाने कैशियर ने रची थी लूट की कहानी

Cashier had created a story of robbery to collect the expenses of daughters treatment
बेटी के इलाज का खर्च जुटाने कैशियर ने रची थी लूट की कहानी
छिंदवाड़ा बेटी के इलाज का खर्च जुटाने कैशियर ने रची थी लूट की कहानी

छिंदवाड़ा/सौंसर। सौंसर में सोमवार सुबह इंडेन गैस एजेंसी में कैशियर को बंधक बनाकर ७ लाख ७१ हजार रुपए लूट की वारदात से हडक़ंप मच गया था। लूट की शिकायत मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई थी। पुलिस तफ्तीश जैसे-जैसे आगे बढ़ी तो मामला फर्जी निकला। जिस कैशियर से लूट हुई है वहीं कहानी का सूत्रधार है। पुलिस पूछताछ में कैशियर ने कबूल किया कि बेटी के इलाज का खर्च जुटाने उसने लूट का षडय़ंत्र रचा था। पुलिस ने कैशियर की निशानदेही पर उसके मौसेरे भाई के घर से रुपए भी जब्त किए है।

एसपी विनायक वर्मा ने बताया कि सोमवार सुबह इंडेन गैस एजेंसी के कैशियर केशरवानी कॉलोनी निवासी ३६ वर्षीय अरविंद उर्फ अश्विन वाल्मिकि से मारपीट कर दो लुटेरे नकदी लूट ले गए थे। पुलिस टीम को कैशियर के बयान और मौजूदा परिस्थितियां दोनों अलग-अलग होने पर संदेह हुआ। पुलिस ने कैशियर से पूछताछ की तो मामला फर्जी निकला। उसकी निशानदेही पर रुपए भी बरामद कर लिए गए है। कैशियर के खिलाफ पुलिस को गुमराह करने का मामला दर्ज करने की तैयारी की जा रही है।

ऐसे हुई थी फर्जी लूट...
सोमवार सुबह ९ बजे कैशियर अरविंद नोटो से भरा बैग लेकर एजेंसी पहुंचा। इसी दौरान फिनाइल की बोतल से अज्ञात बदमाशों ने उसके सिर पर वार कर और उसके हाथ-पैर कुर्सी से बांधकर रुपए से भरा बैग लेकर फरार हो गए।

ऐसे संदेहास्पद रही पूरी घटना

कैशियर के सिर पर फिनाइल की बोतल से हमला हुआ था उससे फिनाइल फर्श पर गिरा ही नहीं। न ही कैशियर के सिर पर गंभीर घाव था। अज्ञात आरोपियों ने जिस रस्सी का इस्तेमाल किया था वह एजेंसी में रखी गैस सिगड़ी पैकिंग की थी। मारपीट-लूट के बाद भी कैशियर के कपड़ों में जरा भी सिलवट नहीं थी।

बेटी के इलाज के लिए रचा षडय़ंत्र-

कैशियर ने पुलिस पूछताछ में बताया कि उसकी बेटी और पत्नी के इलाज में अभी तक १२ लाख रुपए खर्च हो चुके है। उसे लोगों को रुपए लौटाना है। कर्ज चुकाने की मंशा से उसने लूट का षडय़ंत्र रचा।

इनका कहना है...

कर्मचारी द्वारा घटना मजबूरीवश की गई है। राशि भी मिल गई है, इसलिए हमने कोई शिकायत नहीं की है। कर्मचारी पर कोई पुलिस कार्रवाई नहीं चाहते है।
- सुमित मेहता, एजेंसी पार्टनर

Created On :   11 April 2023 12:28 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story