- Home
- /
- यूपी में दो दिन में दोगुने हुए...
यूपी में दो दिन में दोगुने हुए कोविड से संक्रमित मामले
By - Bhaskar Hindi |4 Jan 2022 2:55 PM IST
कोविड-19 यूपी में दो दिन में दोगुने हुए कोविड से संक्रमित मामले
डिजिटल डेस्क, लखनऊ। उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटों में 572 नए कोविड-19 मामले सामने आए हैं। संक्रमण अब दो दिन से भी कम समय में दोगुने हो रहे हैं। प्रदेश में 30 दिसंबर को 193 नए मामले सामने आए थे। वहीं, 385 मामले नए साल के पहले दिन सामने के हैं। आधिकारिक बुलेटिन के अनुसार, 64 प्रतिशत मामले सोमवार को प्रदेश के चार शहरों से आए हैं, जिसमें गाजियाबाद (130), गौतमबुद्ध नगर (101), लखनऊ (86) और मेरठ (49) हैं। दिसंबर 2021 के कोविड-19 के आंकड़ों को अगर देखे तो राज्य में सक्रिय मामलों की संख्या में छह गुना वृद्धि हुई है।
(आईएएनएस)
Created On :   4 Jan 2022 10:30 AM IST
Next Story