यूपी में दो दिन में दोगुने हुए कोविड से संक्रमित मामले

Cases infected with Kovid doubled in two days in UP
यूपी में दो दिन में दोगुने हुए कोविड से संक्रमित मामले
कोविड-19 यूपी में दो दिन में दोगुने हुए कोविड से संक्रमित मामले

डिजिटल डेस्क, लखनऊ। उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटों में 572 नए कोविड-19 मामले सामने आए हैं। संक्रमण अब दो दिन से भी कम समय में दोगुने हो रहे हैं। प्रदेश में 30 दिसंबर को 193 नए मामले सामने आए थे। वहीं, 385 मामले नए साल के पहले दिन सामने के हैं। आधिकारिक बुलेटिन के अनुसार, 64 प्रतिशत मामले सोमवार को प्रदेश के चार शहरों से आए हैं, जिसमें गाजियाबाद (130), गौतमबुद्ध नगर (101), लखनऊ (86) और मेरठ (49) हैं। दिसंबर 2021 के कोविड-19 के आंकड़ों को अगर देखे तो राज्य में सक्रिय मामलों की संख्या में छह गुना वृद्धि हुई है।

(आईएएनएस)

Created On :   4 Jan 2022 10:30 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story