- Home
- /
- भूमि अभिलेख उप अधीक्षक सहित छह के...
भूमि अभिलेख उप अधीक्षक सहित छह के खिलाफ मामला दर्ज
डिजिटल डेस्क, बीड । जमीन के फर्जी दस्तावेज व नक्शा तैयार कर 86 वर्षीय वृद्ध की जमीन दूसरे के नाम करने का प्रयास करनेवाले अंबाजोगाई के भूमि अभिलेख उप अधीक्षक सहित छह के खिलाफ शहर पुलिस थाने में मामला दर्ज किया गया है। वंसत धोंडीबा भावठनकर ( 86) ,(निवासी हाऊसिंग सोसाइटी अंबाजोगाई ) ने पुलिस थाने में दी शिकायत में कहा है कि शहर से सटे गट क्रमाक 473 में उनकी 1 हेक्टर 31 गुंठा जमीन है । जमीन के उत्तर दिशा में पास ही के जमीन के मालिक शंकरराव सटवा जाधव थे। उन्होंने जमीन 1988 में जमीन की बिक्री की ।अभी भाठवणकर के उत्तर दिशा में शंकरराव जाधव की कोई भी जमीन नहीं है ।
भीमराव शंकरराव जाधव ओर पद्मीनबाई भीमराव जाधव दोनों ने गुमराह कर शंकर जाधव के अकेले वारिस होने के नाम पर गुमराह किया और गलत पंजीकरण के आधार पर जमीन बेच दी। कई सालों पहले बिक्री किये जाने वाले जमीन की चतु :सीमा डालकर हमीद सुलेमान गवली ,शेख निसार पाशा मीर शाह शेख को फर्जी खरीदी पत्र बनाकर दिया तथा चारों की भूमि अभिलेख कार्यालय में भूमापक राजेश लोंढे व उप अधीक्षक मनोज संधान के साथ साठगांठ कर फर्जी नाप नक्शा तैयार किया। भावठणकर की जमीन खुद की जमीन बताकर गुमराह कर जमीन से उनका नाम हटाने का प्रयास किया । इसके चलते वंसत भावठणकर के पोते अभिजीत ने बीड के भूमि अभिलेख जिला अधीक्षक कार्यालय में शिकायत दर्ज कराई । शिकायत में नक्शा रद्द करने की मांग की है। शिकायतकर्ता की शिकायत पर हमीद सुलेमान गवली ,शेख निसार पाशामीर शाह शेख , भीमराव शंकरराव जाधव ,पद्मीनबाई भीमराव जाधव भूमि अभिलेख उपधीक्षक मनोज संधान ,भूमापक राजेश लोंढे सहित छह जनों के खिलाफ अंबाजोगाई शहर पुलिस थाने में मामला दर्ज कराया गया है । आगे की तलाश पुलिस कर्मी सोनेराव बोडखे कर रहे हैं ।
Created On :   12 March 2022 8:41 PM IST