बगैर वर्क परमिट फिल्म इंडस्ट्री में काम करने वाले  17 विदेशी नागरिकों के खिलाफ दर्ज हुआ मामला

Case registered against 17 foreign nationals working in film industry without work permit
 बगैर वर्क परमिट फिल्म इंडस्ट्री में काम करने वाले  17 विदेशी नागरिकों के खिलाफ दर्ज हुआ मामला
महाराष्ट्र  बगैर वर्क परमिट फिल्म इंडस्ट्री में काम करने वाले  17 विदेशी नागरिकों के खिलाफ दर्ज हुआ मामला

डिजिटल डेस्क ,मुंबई। बगैर वर्क परमिट के फिल्म इंडस्ट्री में काम करने वाली 10 महिलाओं सहित 17 विदेशी नागरिकों के खिलाफमुंबई पुलिस ने मामला दर्ज किया है। ये लोग महानगर के पश्चिमी उपनगर दहिसर में एक बॉलीवुड फिल्म की शूटिंग में भाग ले रहे थे। 

एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि मामला शुक्रवार देर रात दर्ज किया गया।दहिसर पुलिस थाने केवरिष्ठ निरीक्षक प्रवीण पाटिल ने कहा कि शिकायत मिलने के बाद, हमने दहिसर में कोंकणी पाडा इलाके में एक दल भेजा, जहां यह पाया गया कि कई विदेशी एक फिल्म की शूटिंग का हिस्सा थे। हमने उन सभी के दस्तावेजों की जांच की और पाया कि उनमें से कुछ उचित वीजा के बिना अवैध रूप से काम कर रहे हैं।उन्होंने कहा कि उनमें से 17 वीजा नियमों का उल्लंघन करते पाये गये। अधिकारी ने बताया कि इन विदेशियों को कथित रूप से एक व्यक्ति गोवा लाया था, जो अब भी जांच के दायरे में है। बॉलीवुड के एक प्रमुख निर्माता ने उन्हें अपनी फिल्म में काम करने के लिए रखा था, जिसकी शूटिंग दहिसर में चल रही थी। 

विदेशी अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत उन पर मामला दर्ज किया गया है, उन्हें नोटिस दिया गया है और जांच चल रही है। यह कार्रवाई मुंबई कांग्रेस की मनोरंजन उद्योग शाखा के एक पदाधिकारी द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत के आधार पर की गई।

Created On :   26 Nov 2022 9:21 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story