- Home
- /
- फर्जी कीटनाशक बेचने का मामला :...
फर्जी कीटनाशक बेचने का मामला : केंद्रचालक गिरफ्तार
डिजिटल डेस्क, जानेफल (बुलढाणा)। परभणी जिले के मानवत तहसील में पकड़े गए बायर कंपनी के बोगस कीटनाशक औषधि मामले में ग्राम जानेफल के औषधि विक्रेता केशव मोतीराम आंधले को मानवत पुलिस ने उटी तहसील मेहकर से अपने निवास से हिरासत में लिया। दरमियान आरोपी को न्यायालय के सामने पेश करने पर न्यायालय ने आरोपी को तीन दिनों की पुलिस कस्टडी सुनाई है।
बता दें कि, लगातार बारिश से फसलों पर इल्लियों का प्रभाव अधिक मात्रा में बढ़ा है। फसलों को इल्लियों से बचाने के लिए किसान फसलों पर कीटनाशकों का छिड़काव करते है। बढ़ती हुई मांग का गैर लाभ उठाकर फर्जी कीटनाशक तैयार कर उसकी कृषि केंद्र की दुकान पर खुलेआम विक्री की जा रही थी। फर्जी कीटनाशकों को नामचीन कंपनी के डीब्बे में पैकींग कर महंगे दामों में किसानों के माथे मंडरा जा रहा था। इसी के चलते बायर कंपनी की4 लाख रुपये मूल्य की बोगस कीटनाशक विक्री के उद्देश से वाहन क्रमांक एम. एच. 21 बी क्यू7110 में ले जा रहे दो आरोपियों को हिरासत में लेने में मानवत पुलिस को सफलता प्राप्त हुई थी।
इस मामले में अपराध दर्ज कर सतीष राधाकृष्ण तरोडकर निवासी परतापुर तहसील परतुर जिला जालना व दत्ता अर्जुनराव शिंदे निवासी पाटोदा तहसील परतापुर जिला जालना ऐसे दो आरोपी को हिरासत में लिया गया। पश्चात मुकेश हरी गोपाल राठी निवासी जालना व श्रीराम गिरी निवासी औंढा नागनाथ को भी इस अपराध में हिरासत में लिया गया। जांच दरमियान आरोपी ने किशोर मोतीराम आंधले का नाम भी लिया था। इस पर जांच अधिकारी प्रभाकर कापुरे के दस्ते ने जानेफल पुलिस स्टेशन अंतर्गत ग्राम उटी निवासी किशोर मोतीराम आंधले को पुलिस ने हिरासत में लेकर उसे मानवत पुलिस स्टेशन लेकर गए थे।
Created On :   20 Aug 2022 6:49 PM IST