- Home
- /
- खराब धान खरीदी का मामला : समितियों...
खराब धान खरीदी का मामला : समितियों को नहीं मिलेगा कमीशन
डिजिटल डेस्क रीवा । धान खरीदी के दौराना खराब धान खरीद लिए जानो के कारण किसान पूर्व में चिंतित थे कि खराब धान का भुगतान उन्हें नहीं मिलेगा अथवा नहीं लेकिन मुख्यालय ने किसानों को राहत देते हुए सिर्फ खराब धान की खरीदी करने वाली समितियों के कमीशन में ही कटौती की बात की है । समर्थन मूल्य पर समितियों ने जो खराब धान की खरीदी की थी उसका कमीशन समितियों को नहीं मिलेगा बल्कि किसानों को धान की कीमत का भुगतान किया जाएगा नागरिक आपूर्ति निगम के मुख्यालय से निर्देश मिलने के बाद जिला कार्यालय ने खराब धान की खरीदी करने वाली सेवा सहकारी समितियों के कमीशन की जानकारी जुटाने शुरू कर दी है ।
उल्लेखनीय है कि धान खरीदी के दौरान 55 3 केंद्रीय समितियों ऐसी रही जिन्होंने खसरा और बदरा युक्त धान की खरीदी की थी कुल मिलाकर 113000 कुंतल खराब धान की खरीदी हुई खरीदी के दौरान ही भोपाल से आई गुणवत्ता नियंत्रक की टीम ने 113000 कुंतल धान को खराब बताया यह धान गोदामों में अलग से रखी हुई है । नागरिक आपूर्ति निगम मुख्यालय को 55 समितियों द्वारा खसरा और बदरा युक्त धान खरीदी की जानकारी नहीं दी गई जिस पर मुख्यालय ने उन समितियों को खराब धान का कमीशन ना देने को कहा ।
बताया गया है कि 1 क्विंटल धान की खरीदी में लगभग 24 से 25 रूपये कमीशन के रूप में समितियों को मिलते हैं खराब धान का मामला सामने आने के बाद जिला प्रशासन ने 5 सदस्य जिला स्तरीय कमेटी गठित कर प्रमाण पत्र देने के निर्देश दिए किसान पूर्व में चिंतित थे कि खराब धान का भुगतान उन्हें नहीं मिलेगा लेकिन मुख्यालय ने किसानों को राहत देते हुए सिर्फ खराब धान की खरीदी करने वाली समितियों के कमीशन में ही कटौती की बात की है । नागरिक आपूर्ति निगम ने जिला सहकारी केंद्रीय बैंक को पत्र लिखकर समितियों से खराब धन वापस बुलाने को कहा था लेकिन समितियों ने गोदामों में रखी खराब धान का उठाव अभी तक नहीं किया है ।
Created On :   23 Feb 2018 5:19 PM IST