- Home
- /
- कारोना संक्रमितों का आंकड़ा 2264,...
कारोना संक्रमितों का आंकड़ा 2264, फिर मिले 114 नए मरीज
डिजिटल डेस्क, औरंगाबाद। जिले में कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। एक बार फिर एक ही दिन में मरीजों का आंकड़ा सौ के ऊपर पहुंच गया है। जिससे मरीजों की संख्या 2264 तक पहुंच गई है । जिसमें से 116 मरीजों की मौत भी हो चुकी है। 1283 मरीज कोरोनामुक्त हुए हैं । 865 मरीजों का उपचार जारी है।
बुधवार सुबह इन परिसर में मिले मरीज
कैलास नगर (2), कटकट गेट (1), संसार नगर (1), बारी कॉलनी (2),उत्तम नगर त्रिमूर्ती नगर समीप (1), औरंगपुरा (1),सिडको एन 7 (2),अरिहंत नगर (1), न्याय नगर, गारखेडा (1), संजय नगर, बायजीपुरा (1), शांति निकेतन कॉलोनी (1), गजानन नगर, गारखेडा (1), भानुदास नगर (1), गारखेडा परिसर (5), सारंग सोसाइटी (2), सहयोग नगर (2),सिटी चौक (1), खोकय़पुरा (1), फाहत नगर, राहत कॉर्नर (3), हर्ष नगर (2), बाबर कॉलोनी (1), तिलक नगर (2), शाहा बाजार (1), पडेगांव (3), शिवाजी नगर (1), बेगमपुरा (2), बजाज नगर,सिडको (1), जुना बाजार (1), मुलमची बाजार,सिटी चौक (2), मयूर नगर, एन 11 (3), एन 8 सिडको (2), आकाशवाणी परिसर (1), मसोबा नगर (1), एन 11 (1), एन 4,सिडको (1), विशाल नगर (1), आदिनाथ नगर, गारखेडा (2), जाधववाडी (1), टी. वी सेंटर (1), आरटीओ ऑफिस परिसर (1),चित्रेश्वर नगर (1), बीड बाईपास (1), पुष्पक गार्डन, चिकलठाणा (2), रोकडिया हनुमान परिसर (1), म्हस्के पेट्रोल पंप समीप (1), प्रताप नगर,सिडको (1), एन 6, साई नगर,सिडको (1), बंजारा कॉलोनी (1), मुकुंदवाडी गांव(1), ज्योति नगर, दरगाह रोड (1), इंदिरा नगर, बायजीपुरा (1), सावरखेडा, तहसील सोयगांव (2), कन्नड़ (1), सीता नगर, बजाज नगर (5), बजाज नगर परिसर (11), सिडको वालुज महानगर एक (2), मोहटादेवी मंदिरा समीप, बजाज नगर (1), वडगांव कोल्हाटी (1), गणेश नगर, पंढरपुर (2), आदि (16) ये परिसर में मरीज मिले। जिसमें 39 महिला व75 पुरुष शामिल हैं।
Created On :   10 Jun 2020 3:07 PM IST