तमरहाई और गोकलपुर स्कूल में कैरियर काउंसलिंग शिविर आयोजित!

Career counseling camp organized in Tamarhai and Gokalpur school!
तमरहाई और गोकलपुर स्कूल में कैरियर काउंसलिंग शिविर आयोजित!
काउंसलिंग शिविर तमरहाई और गोकलपुर स्कूल में कैरियर काउंसलिंग शिविर आयोजित!

डिजिटल डेस्क | जबलपुर राज्य शासन के तकनीकी शिक्षा कौशल विकास एवं रोजगार विभाग और कलेक्टर कर्मवीर शर्मा के निर्देशानुसार संकल्प योजना के अंतर्गत गुरूवार को शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय तमरहाई एवं शासकीय हाई स्कूल गोकलपुर में कैरियर काउंसिलिंग शिविर का आयोजन किया गया। जिसमे सुषमा विश्वकर्मा रोजगार अधिकारी द्वारा छात्रों को मध्यप्रदेश लोकसेवा आयोग की परीक्षा पूर्व तैयारी कैसे करें इस सम्बन्ध में विस्तृत मार्गदर्शन प्रदान किया गया एवं छात्रों से सवाल-जवाब किया गया।

अनूप उइके द्वारा वेकेंसी हेतु ऑन लाइन एप्लाई कैसे करे तथा एप्लाई करते समय क्या-क्या सावधानियां रखे, इस सबंध में जानकारी प्रदान की गई। मनोवैज्ञानिक कॉउंसलर एवं विषय विशेषज्ञों द्वारा हाई स्कूल व हायर सेकंडरी के पश्चात कैरियर किस क्षेत्र में बनाये, भविष्य के लिए कौन से पाठ्यक्रम का चयन करे तथा परीक्षा पूर्व छात्र-छात्राओं को प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कैसे करें आदि विषयों पर विस्तृत परामर्श प्रदान किया गया। साथ ही स्वरोजगार के लिए विभिन्न विभागों में संचालित स्वरोजगार योजनाओ के लिए कैसे आवेदन करें, कहाँ करें एवं किस योजना में कितना ऋण राशि मिलेगा इस सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी प्रदान की गई।

Created On :   26 Nov 2021 5:13 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story