- Home
- /
- जिला अस्पताल में शुरू होगी कार्डियक...
जिला अस्पताल में शुरू होगी कार्डियक कैथ लैब
डिजिटल डेस्क, गड़चिरोली। प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्रालय ने आदिवासी बहुल और नक्सल प्रभाावित गड़चिरोली जिले की स्वास्थ्य सेवाओं को और अधिक मजबूती प्रदान करने का फैसला लिया है। इस फैसले के तहत जिला अस्पताल में अब सभी सुविधायुक्त कार्डियक कैथ लैब शुरू की जाएगी। इस लैब के कारण अब ह्रदयरोगियों को इलाज कराने के लिए नागपुर अथवा अन्य शहरों में जाना नहीं पड़ेगा। इस कार्य के लिए स्वास्थ्य मंत्रालय ने 32 करोड़ 23 लाख 20 हजार रुपये की निधि मंजूर की है। इस तरह के लैब गड़चिरोली समेत राज्य के पुणे, जालना और नांदेड़ में भी आरंभ होंगे।
बता दें कि, गड़चिरोली जिला मुख्यालय में सरकार ने जिला अस्पताल आरंभ किया है। मात्र इस अस्पताल में अत्याधुनिक सुविधाएं उपलब्ध नहीं होने से मरीजों को अच्छे इलाज के लिए आज भी नागपुर अथवा अन्य बड़ों शहरों का सहारा लेना पड़ता है। वर्तमान में ह्रदय रोगियों की संख्या दिनोंदिन बढ़ रही है। इन रोगियों का इलाज कराने के पूर्व कई तरह के टेस्ट करवाने पड़ते हैं। इस प्रक्रिया के लिए सभी सुविधायुक्त कार्डियक कैथ लैब की आवश्यकता है। इस तरह की लैब नागपुर समेत बड़े शहरों में अासानी से मिल जाती है। मात्र गड़चिरोली जिले में इसकी कोई सुविधा उपलब्ध नहीं है।
फलस्वरूप अधिक पैसे खर्च कर स्थानीय लोगों को इलाज करवाने बाहर जाना पड़ता है। इस समस्या पर गंभीरता से ध्यान देते हुए जिलावासियों को नि:शुल्क कार्डियक कैथ लैब की सुविधा उपलब्ध कराने का फैसला लिया गया है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने इस कार्य के लिए 32 करोड़ रुपए की निधि मंजूर की है। जिसे प्रशासकीय मान्यता भी प्रदान की गयी है। इस निधि से 6 करोड़ रुपए की इमारत और शेष निधि से लैब के लिए आवश्यक उपकरणों की खरीदी की जाएगी। इस कार्य के लिए निविदा प्रक्रिया चलाकर नियमानुसार कार्य पूर्ण करने के आदेश स्वास्थ्य विभाग ने दिए हैं। आने वाले कुछ ही दिनों में यह लैब जिला अस्पताल में आरंभ हो जाएगी। जिससे जिलावासियों को सुविधा उपलब्ध होगी। इस लैब के लिए प्रशिक्षित डाक्टरों व लैब टेक्निशियन की नियुक्तियां मंत्रालयीन स्तर पर किये जाने की जानकारी मिली है।
Created On :   8 Sept 2022 4:04 PM IST