- Home
- /
- पूर्वी दिल्ली में कार-टेंपो की...
पूर्वी दिल्ली में कार-टेंपो की भिड़ंत, 1 की मौत, 5 घायल
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। पूर्वी दिल्ली में एक कार के टेंपो से टकरा जाने से 42 वर्षीय एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि अन्य 5 घायल हो गए। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी। पूर्वी दिल्ली की डीसीपी प्रियंका कश्यप के मुताबिक, हादसा 4-5 जून की दरम्यानी रात समसपुर बस स्टैंड के पास एनएच-9 पर हुआ, जिसकी सूचना पांडव नगर थाने में मिली।
मौके पर पहुंचने पर एक कार में परिवार के पांच सदस्य और एक ड्राइवर की टक्कर हो गई। सभी लोग घायल हो गए और उन्हें एलबीएस अस्पताल ले जाया गया, जहां 42 वर्षीय मनीष कुमार गुप्ता को मृत घोषित कर दिया गया। घायलों की पहचान उनकी पत्नी मनीषा (34), बेटा 8, ससुर उपेंद्र प्रसाद गुप्ता (67) और भाभी ऋचा (32) के रूप में हुई है। कार बिहार के समस्तीपुर निवासी मनीष कुमार ठाकुर चला रहा था। वह इस समय यहां के उत्तम नगर में रह रहा था।
डीसीपी कश्यप ने कहा, पूछताछ के दौरान, कार में सवार लोगों ने आरोप लगाया कि चालक काफी तेज गति से गाड़ी चला रहा था। उसने उनकी बातों को अनसुना किया, जिसके कारण कार एक टेंपो से टकरा गई। पुलिस ने आरोपी चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है।
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ bhaskarhindi.com की टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
Created On :   5 Jun 2022 8:00 PM IST