- Home
- /
- कार ने बाइक को मारी टक्कर, दो की...
कार ने बाइक को मारी टक्कर, दो की मौत , दो गंभीर
डिजिटल डेस्क, बीड। शनिवार की सुबह 11 बजे माजलगांव तेलगांव पालखी महामार्ग पर तेलगांव की ओर से आ रही बाइक को तेलगांव की ओर जानेवाली कार ने जोरदार टक्कर मार दी। दर्दनाक हादसे में बाइक पर सवार दो लोगों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया जबकि 12 साल का बालकव कार चालक गंभीर रूप से घायल हो गए। घायल बालक का लातूर के शासकीय अस्पताल में व कार चालक का बीड के शासकीय अस्पताल में उपचार जारी है ।
जानकारी के मुताबिक बीड जिले के माजलगांव तहसील से खामगांव पंढरपुर राष्ट्रीय पालखी महामार्ग से लक्ष्मण भिमराव विघ्ने (55),सिध्देश्वर प्रल्हाद जाधव (35), ईश्वर प्रल्हाद जाधव (12 )तीनों निवासी शिंदेवाडी तहसिल माजलगांव जिला बीड अपनी बाइक से अपने गांव की ओर जा रहे थे तभी माजलगांव से तेलगांव की ओर जा रहे कार ने बाइक को जोरदार टक्कर मार दी जिससे बाइक सड़क के किनरे गड्ढे में जा गिरी । हादसे में बाइक पर सवार दो की घटनास्थल पर ही मौत हो गई । कार के अंदर तीन महिलाएं थी जो बाल- बाल बच गई। दोनों के शव का माजलगांव अस्पताल में पोस्टमार्टम कर शव को परिजनो के हावाले किया गया।आगे की जांच पुलिस कर रही है ।
Created On :   19 March 2022 3:18 PM IST