- Home
- /
- बीड के पास कार के परखच्चे उड़े,...
बीड के पास कार के परखच्चे उड़े, ग्रामसेवक की मौके पर मौत
डिजिटल डेस्क, बीड। जिले के वडवणी तालुका के बीड परली रोड पर बुधवार की सुबह कार और बस के बीच भिड़ंत में ग्राम सेवक की मौत हो गई । दुर्घटना में मरने वाले शख्स का नाम राजेंद्र मुंडे है । प्राप्त जानकारी के अनुसार बुधवार की सुबह राजेंद्र मुंडे अपनी कार से एमएच 02 CP 5226 से वडवानी से बीड़ आ रहे थे इसी बीच इसी गांव के नेहकर होटल के समीप बीड से वडवणी आ रही बस एमएच 29 V 7227 के साथ टक्कर हो गई।
टक्कर इतनी जबर्दस्त थी कि राजेंद्र मुंडे की मौके पर ही मौत हो गई। मुंडे वडवणी तालुका के देवड़ी के ग्राम सेवक थे। वे बुधवार की सुबह वडवणी से ऑफिस के काम से बीड के लिए निकले थे । घटना की सूचना मिलते ही वडवणी पुलिस मौके पर पहुंची। शव को पोस्टमार्टम के लिए वडवानी के सरकारी अस्पताल भेजा गया। बताया जाता है कि बस और कार की टक्कर इतनी भयंकर थी कि कार के परखच्चे उड़ गए। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
Created On :   16 Jun 2021 12:44 PM IST