घूम रहा नरभक्षी बाघ, हमले में किसान की मौत ,बंदोबस्त करने की उठी मांग

Cannibal tiger roaming around, farmer dies in attack, demand raised for settlement
घूम रहा नरभक्षी बाघ, हमले में किसान की मौत ,बंदोबस्त करने की उठी मांग
दहशत घूम रहा नरभक्षी बाघ, हमले में किसान की मौत ,बंदोबस्त करने की उठी मांग

डिजिटल डेस्क,  देसाईगंज (गड़चिरोली) । तहसील के उसेगांव जंगल क्षेत्र में एक नरभक्षी बाघ का संचार शुरू होकर अब तक इसी बाघ के हमले में एक किसान की मृत्यु हुई है। लगातार बढ़ रही बाघ की दहशत को देखते हुए नरभक्षी बाघ का तत्काल बंदोबस्त करने की मांग को लेकर साेमवार को कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने यहां के उपवनसंरक्षक कार्यालय पर दस्तक दी। साथ ही बाघ का बंदोबस्त न करने पर तीव्र आंदोलन छेड़ने की चेतावनी भी दी। अपने ज्ञापन में कांग्रेसियों ने बताया कि, 14 अप्रैल को तहसील के कुरूड़ निवासी किसान मधुकर मोतिराम मेश्राम (47) महुआ फूल संकलन करने के लिए उसेगांव के कक्ष क्रमांक 93 में पहुंचे थे। इसी दौरान एक नरभक्षि बाघ ने उन पर हमला कर उन्हें जान से मार दिया।

घटना के बाद से क्षेत्र के ग्रामीणों में बाघ की दहशत बनीं हुई है। वर्तमान में महुआ फूलों का संकलन शुरू होकर बेरोजगारों को संकलन के इस कार्य से रोजगार उपलब्ध हुआ है। मात्र बाघ का संचार शुरू हाेने के कारण नागरिक भी अब जंगल क्षेत्र में जाने से कतराने लगे है। देसाईगंज-एकलपुर महामार्ग पर हर दिन इस बाघ के दर्शन हो रहें है। आने वाले दिनों में बाघ के कारण और भी जीवित हानी हो सकती है। इस कारण बाघ का तत्काल बंदोबस्त करने की मांग की जा रहीं है। इस समय देसाईगंज वनविभाग के उपवनसंरक्षक धर्मवीर सालविट्‌ठल ने ज्ञापन स्वीकार कर वरिष्ठों को इसकी जानकारी देने का आश्वासन दिया।  प्रतिनिधिमंडल में देसाईगंज शहर युवक कांग्रेस के अध्यक्ष पिंकू बावणे, अल्पसंख्यंक विभाग के जिलाध्यक्ष लतिफ रिजवी, नरेश लिंगायत, भुमित मोगरे, विलास गोटेफोडे, टूपेश नागलवाडे, नरेश मेश्राम, सुनिल चिंचोलकर आदि उपस्थित थे। 
 

Created On :   19 April 2022 4:49 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story