- Home
- /
- सुपर स्पेशलिटी अस्पताल की तीसरी...
सुपर स्पेशलिटी अस्पताल की तीसरी मंजिल से कूदकर कैंसर के मरीज ने दी जान
डिजिटल डेस्क, नागपुर। शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय व अस्पताल से जुड़े सुपर स्पेशलिटी अस्पताल के गैस्ट्रोएंटरोलॉजी विभाग में भर्ती पैंक्रियाटिक कैंसर के मरीज ने रविवार सुबह तीसरी मंजिल से कूदकर आत्महत्या कर ली। दीपक सर्राफ (62) पैंक्रियाटिक कैंसर से पीड़ित था। इसकी जानकारी कुछ दिन पहले ही लगी थी। बाद में पीलिया भी हो गया। शनिवार को उसे सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में भर्ती कराया गया। विभिन्न चिकित्सा जांच के बाद सोमवार को एंडोस्कोपिक रेट्रोग्रेड कोलनजियो-पैंक्रियाटोग्राफी (ईआरसीपी) प्रक्रिया की जाने वाली थी। इसके लिए मरीज के अग्नाशय (पैंक्रियाज) का नमूना जांच के लिए भेजा जाने वाला था। मरीज को भर्ती कराने के बाद उसका पुत्र 8 बजे अस्पताल से बाहर चाय लेने गया। उसके जाने के बाद दीपक वार्ड से बाहर आया और रैंप की ओर गैलरी पर चढ़ने लगा। मौके पर मौजूद एक व्यक्ति ने देखा, तभी वह अचानक नीचे गिर गया। हालांकि तीसरी मंजल से कूद कर आत्महत्या करने की भी चर्चा थी।
जोर से आवाज आई : आवाज सुनकर सुरक्षाकर्मी मौके पर पहुंचे। दीपक को तड़पता देख डॉक्टरों, वरिष्ठ अधिकारियों और पुलिस को सूचना दी। डॉक्टरों ने एंबुलेंस आने तक मरीज को स्थिर करने की कोशिश की। एंबुलेंस पहुंचने के बाद उसे मेडिकल ले जाया जा रहा था कि उसकी मौत हो गई। तभी पुलिस, गैस्ट्रोएंटरोलॉजी विभाग के चिकित्सा अधीक्षक और प्रमुख डॉ. सुधीर गुप्ता भी पहुंचे। पुलिस ने वहां मौजूद लोगों से पूछताछ की। पोस्टमार्टम के बाद शव को जांच के लिए भेज दिया गया।
Created On :   21 Jun 2021 10:00 AM IST