ब्रह्मपुरी तहसील के जिप आरक्षण का ड्रा रद्द करें

Cancel the draw of zip reservation of Brahmapuri tehsil
ब्रह्मपुरी तहसील के जिप आरक्षण का ड्रा रद्द करें
चंद्रपुर ब्रह्मपुरी तहसील के जिप आरक्षण का ड्रा रद्द करें

डिजिटल डेस्क,ब्रह्मपुरी(चंद्रपुर)। आगामी कुछ महीनों में चंद्रपुर जिला परिषद के चुनाव की घोषणा होनेवाली है। राज्य चुनाव आयोग के आदेश के अनुसार 28 जुलाई को चंद्रपुर जिला परिषद क्षेत्र की कुल 62 सीटों के लिए आरक्षण का ड्रा निकाला गया है। इसमें 62 सीटों में से 14.3 प्र.श. अनुसूचित जाति की है, इसमें 9 सीटें आरक्षित हैं, जबकि 21.9 प्र.श. अनुसूचित जनजाति के लिए, जहां 14 सीटें आरक्षित हैं तो 58.3 प्र.श. ओबीसी के लिए आरक्षित हैं। इससे साफ देखा जा सकता है कि निकाले गए आरक्षण के ड्रा में अत्याधिक फर्क है। जिससे यह अदालत की अवमानना होने का आरोप लगाते हुए भाकपा नेता विनोद जोजगे ने ब्रह्मपुरी तहसील का जिप आरक्षण का ड्रा रद्द करने तथा सभी को न्याय एवं प्रतिनिधित्व दिलाने व संवैधानिक अधिकार प्राप्त करने के उद्देश्य से नया ड्रा निकालकर अन्याय को दूर करने की मांग जिलाधिकारी अजय गुल्हाने से ज्ञापन सौंपकर की है।

इस संबंध में जिलाधिकारी को सौंपे गए ज्ञापन में कहा है कि ब्रह्मपुरी तहसील में 6 जिप सीटों के लिए आरक्षण निकाला गया था, जिनमें से 16.60 प्र.श. अनुसूचित जाति, 9.2 प्रतिशत अनुसूचित जनजाति और 74.9 प्र.श. ओबीसी के लिए आरक्षित हैं। इस क्षेत्र में ओबीसी और अनुसूचित जाति की आबादी अधिक है। लेकिन प्रवर्ग के लोगों को आरक्षण में प्रतिनिधित्व नहीं किया गया था। इसके कारण इस प्रवर्ग के साथ अन्याय हुआ है। ज्ञापन सौंपते समय विनोद झोडगे के नेतृत्व में प्रा.नामदेव कन्नाके, प्रा.रवींद्र उमाटे, प्रा.वनिता कुंटावार, प्रा. प्रकाश रेड्डी, रमेश रायपुरे आदि मौजूद थे। इसलिए जिलाधिकारी चंद्रपुर द्वारा 28 जुलाई को निकाले गए आरक्षण के ड्रा को तत्काल निरस्त करने व सभी को न्याय एवं प्रतिनिधित्व दिलाने तथा संवैधानिक अधिकार प्राप्त करने के उद्देश्य से नया ड्रा निकालकर अन्याय को दूर करने की मांग  की गई।

 

Created On :   3 Aug 2022 2:40 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story