मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना के आवेदन के लिए आज से लगेंगे शिविर
डिजिटल डेस्क, पन्ना। मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना के तहत महिलाओं से आवेदन पत्र प्राप्त करने और आवेदन के ऑनलाइन प्रविष्टि के लिए नगरीय व ग्रामीण क्षेत्रों के वार्ड और ग्रामों में 25 मार्च से शिविर लगाए जाएंगे। नगरीय क्षेत्र में प्रथम दिवस शनिवार को नगर पालिका परिषद पन्ना के वार्ड क्रमांक 1 का शिविर कांच मंदिर बरिया के पेड के पास टिकुरिया मोहल्ला में, वार्ड क्र्रमांक 3 का शिविर मंगल भवन इन्द्रपुरी कॉलोनी में, वार्ड क्रमांक 5 का शिविर पुरानी कचहरी परिसर में, वार्ड क्रमांक 7 का शिविर श्री प्राणनाथ धर्मशाला गुजरात भवन के पास, वार्ड क्रमांक 11 का शिविर पुराना पॉवर हाउस के पास आगरा मोहल्ला में, वार्ड क्रमांक 13 का शिविर बीटीआई कॉलेज प्रांगण में, वार्ड क्रमांक 15 का शिविर हिरणबाग स्कूल छत्रसाल पार्क के पास, वार्ड क्रमांक 17 का शिविर मदार टेकरी मस्जिद के नीचे रानीगंज मोहल्ला में और वार्ड क्रमांक 21 का शिविर सीनियर बेसिक स्कूल किशोरगंज मोहल्ला में लगाया जाएगा। इसी प्रकार सभी नगर परिषद के वार्ड क्रमांक 1 में शिविर लगाया जाएगा। नगरीय निकायों में नियमित रूप से स्थाई कैंप भी लगेंगे।
ग्रामीण क्षेत्र में यहां लगेंगे शिविर
जनपद पंचायत पन्ना अंतर्गत ग्राम कटहरी, कोहनी, कुलवा मिनी, कुल्हुआ, भगेपुर, बख्तरी, बख्तरी मिनी, कूढन, जरधोबा मिनी, जरधोबा मिनी कलारन टोला, जरधोबा, कटरिया, कटरा, सिलगी-1, सिलगी-2, सिलगी करहा मिनी, सिलगी पटिया मिनी, अमसिल, भिलसांय-1, भिलसांय-2, भिलसांय-3, दुबहिया, कल्याणपुर, इटवांखास-1, इटवाखास-2, इटवाखास-3, धनोजा मिनी, धनोजा, कुंवरपुर मिनी, धरमपुर, इटवाकला-1, इटवाकला-2, इटवाकला मिनी, झरकुआ-1, झरकुआ-2, झरकुआ मिनी, तारा, तारा मिनी, बांधीकला-1, बांधीकला-2, कृष्णाकल्याणपुर, गुजार, गुजार गुडहा मिनी, लक्ष्मीपुर वार्ड क्रमांक 3, लक्ष्मीपुर अमहाई मिनी, गोविन्दपुरा, बगौहा, ललार, ललार मिनी, हिनौता-1, हिनौता-2, मडला-1, मडला-2, मडला-3, मडला मिनी चनेनी, गढीपडरिया दुमरहा मिनी, गढीपडरिया-1, गढीपडरिया-2, गढीपडरिया-3, रानीपुरा, रानीपुरा मिनी कुरयाना, जनवार, जनवार मिनी, चौपरा, बरहौं कुदकपुर, गहरा, पहाडीखेरा-1, पहाडीखेरा-2, पहाडीखेरा-3, पहाडीखेरा मिनी, भसूडा-1, भसूडा-2, भसूडा मिनी, बमुरहिया-1, बमुरहिया-2, बंगला, जमीन प्रताप सिंह, इटवा महगू, घटारी, रंजोरपुरा, कोढनपुरवा, बडागांव-1, बडागांव-2, बडागांव-3, बडागांव-4, बडागांव-5, बडागांव मिनी, दमचुआ, दमचुआ मिनी, गजना, गजना मिनी, धरमपुर, मकरीकुठार, कुडार, कुडार कोतवालीपुर मिनी, सरकोहा, अहिरगवां-1, अहिरगवां-2, जमुनहाई, रक्सेहा, बिलखुरा-1, बिलखुरा-2, बरबसपुरा, बरबसपुरा मिनी, मकरंदगंज, बडौर, जरूआपुर, उमरी, उमरी मिनी, कोठीटोला, लुहरहाई, सिलधरा-1, सिलधरा-2, सिलधरा मिनी, सिलधरा मिनी-2, देवरीगढी-1, देवरीगढी-2, देवरीगढी-3, गौरा, गौरा मिनी, धनगढ, गोल्हीपाठक, गुखौर-1, गुखौर-2, गुखौर-3, गुखौर रतगवां मिनी, बडवारा-1, बडवारा-2, बडवारा-3, बडवारा-4, बडवारा रजवाहा मिनी, राजापुर, राजापुर बडाटोला मिनी, हिनौता, गिरवारा, गिरवारा मिनी, जिगदहा मिनी, जिगदहा और करहिया में शिविर लगाया जाएगा। शेष चार जनपद पंचायत के सभी ग्राम पंचायत में शिविर लगेंगे। ग्रामीण क्षेत्र के शिविर स्थल में निरंतर तीन दिवस तक आवेदन लिए जाएंगे। शिविर का समय सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक निर्धारित है।
Created On :   24 March 2023 10:03 PM IST