शिरजगांव कस्बा में एक ही रात 6 किसानों के मोटरपंप के केबल चोरी

Cable theft of motor pump of 6 farmers in Shirjgaon town in one night
शिरजगांव कस्बा में एक ही रात 6 किसानों के मोटरपंप के केबल चोरी
अमरावती शिरजगांव कस्बा में एक ही रात 6 किसानों के मोटरपंप के केबल चोरी

डिजिटल डेस्क, शिरजगांव कस्बा (अमरावती)। क्षेत्र में केबल चोरों के गिरोह के कारण किसानों में भय व्याप्त है। निरंतर केबल चोरी की घटनाओं से िकसान त्रस्त हैं। शिरजगांव कस्बा, पंाढरी कुरहा जंगल में 7 जनवरी की मध्य रात्रि 6 किसानों के कुओं से केबल चोरी हुआ है। लगातार बढ़ रही केबल चोरी की घटनाओं के बाद भी चोरों का पता नहीं चलने से किसानों पर दोहरी मार पड़ रही है । वहीं दूसरी ओर रबी फसल के लिए िसंचाई की समस्या भी पैदा हुई है।  शिरजगांव कस्बा थाना क्षेत्र के सभी क्षेत्रों के खेतों में चोरों ने धावा बोल दिया है। कई किसानों ने पुलिस में शिकायत की है लेकिन चोर का कोई पता नहीं चला है। खेत मालिकों में भी पुलिस सक्रियता को लेकर नाराजी है। केबल चोरी से भारी आर्थिक नुकसान किसानों का हो रहा है।  वर्तमान में रात में ठंड बढ़ने से किसान घर में रहने का फायदा केबल चोर उठा रहे हैं। केबल चोरों ने किसान सुधीर कपले, अब्दुल रशीद अब्दुल बशीर, साहेबखां मौलाना कादर खां, अशफाक काजी, प्रकाश अकोटकर,  मुशीर अहमद अब्दुल अजीज ने खेत की सिंचाई करने के िलए कृषि मोटर की केबल चोरी कर ली है। एक रात में किसानों को हजारों रूपए की चोट चोर लगा रहे हैं। केबल चोरों के गिरोह को दबोचने के लिए विशेष पुलिस दल गठित करने की मांग किसानों तथा ग्रामीणों द्वारा की जा रही है।

Created On :   9 Jan 2023 10:20 AM

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story