सी-60 कमांडोज को डेढ़ गुना वेतन दिया जाए

C-60 commandos should be given one and a half times the salary
सी-60 कमांडोज को डेढ़ गुना वेतन दिया जाए
विधायक आत्राम ने रखी मांग सी-60 कमांडोज को डेढ़ गुना वेतन दिया जाए

डिजिटल डेस्क, अहेरी (गड़चिरोली)।  नक्सलग्रस्त गड़चिरोली जिले में पिछले तीन दशकों से नक्सलवाद जारी है। नक्सलवाद से निपटने के लिए पुलिस विभाग में सी-60 दल गठित किया गया है। इस दल के कमांडोज को अत्याधुनिक हथियार और सुविधाओं के साथ डेढ़ गुना वेतन देने की मांग क्षेत्र के विधायक धर्मरावबाबा आत्राम ने  विधानसभा सभागृह में रखी। उनकी इस मांग पर गृहमंत्री दिलीप वलसे-पाटील ने जल्द ही इस विषय को लेकर बैठक लेने का आश्वासन दिया। 

विस सभागृह में विधायक आत्राम ने कहा िक, जिला पुलिस विभाग के पास नक्सल खोज मुहिम के लिए उपलब्ध वाहन काफी पुराने हो गए हैंै। इन वाहनों को बदलकर नए वाहन विभाग को देने की अावश्यकता है। जिले में हर आए दिन मंत्री और वीआईपी व्यक्ति पहुंचते हंै। इनकी सुरक्षा के लिए विभाग ने एसपीयू टीम क्रियान्वित की है। इस टीम का मुख्यालय अहेरी में देने की मांग भी उन्होंने इस समय की। अहेरी के उपजिला अस्पताल में डायलिसिस सेंटर तत्काल शुरू करने की मांग उन्होंने स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे से की। अहेरी विस के तहत आने वाले सिरोंचा, एटापल्ली व भामरागढ़ में 100 बेड  का अस्पताल शुरू करे। वहीं गड़चिरोली जिला मुख्यालय में पृथक मेडिकल कॉलेज शुरू कर  मुठभेड़ों में घायल हुए जवानों के साथ आम नागरिकों के लिए सुविधा उपलब्ध करवाने की मांग की।

Created On :   10 March 2022 4:14 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story