- Home
- /
- मालगाड़ी को लोहे की चेन से बांधकर...
मालगाड़ी को लोहे की चेन से बांधकर रेल कर्मी कर रहे ग्राहकों का सामान सुरक्षित !
डिजिटल डेस्क, राजुरा(चंद्रपुर)। अपनी कीमती चीज की रक्षा के लिए साधारणतः लोग विभिन्न उपाय करते हैं, लेकिन दक्षिण मध्य रेल के चुनाला रेलवे स्टेशन कर्मचारियों ने एक मालगाड़ी को लोहे की चेन से रेल की पटरियों से बांध के रखा है। यह दृश्य वाकई आश्चर्यकारक एवं सोच में डालने वाला है। राजुरा से 3 किमी की दूरी पर चुनाला रेलवे स्टेशन है। छोटा स्टेशन होने से यहां प्रवासी ट्रेन की आवाजाही कम है, लेकिन सीमेंट एवं कोयले से भरी मालगाड़ी हमेशा इस स्टेशन पर खड़ी मिलती है। ऐसे ही एक मुरुम से भरी मालगाड़ी शुक्रवार को इस स्टेशन पर खड़ी मिली, जिसके इंजन को रेल कर्मचारियों ने लोहे की जंजीर से रेल की पटरियों से बांध के रखा है। इतना ही नहीं जिस चेन से इसे बांधा गया है उस चेन को ताला भी लगाया है, यह दृश्य देखने वाले लोग भी आश्चर्य से इसकी चर्चा कर रहे हैं। इस संबध में यहां के स्टेशन इंचार्ज से संपर्क करने का प्रयास किया, लेकिन संपर्क नहीं हो पाया। जानकारों के अनुसार बारिश के मौसम में सुरक्षा की दृष्टि से ऐसा किया जाता है, यह जानकारी मिली है
Created On :   16 July 2022 5:47 PM IST