दिल्ली एयरपोर्ट से निकली यात्रियों से भरी बस पानी में फंसी, दमकल कर्मियों ने यात्रियों को सुरक्षित निकाला

Bus full of passengers left Delhi airport stuck in water, fire brigade rescued passengers
दिल्ली एयरपोर्ट से निकली यात्रियों से भरी बस पानी में फंसी, दमकल कर्मियों ने यात्रियों को सुरक्षित निकाला
आसमान से आफत दिल्ली एयरपोर्ट से निकली यात्रियों से भरी बस पानी में फंसी, दमकल कर्मियों ने यात्रियों को सुरक्षित निकाला
हाईलाइट
  • दिल्ली एयरपोर्ट से निकली यात्रियों से भरी बस पानी में फंसी
  • दमकल कर्मियों ने यात्रियों को सुरक्षित निकाला

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। दिल्ली में सुबह से ही तेज बारिश का दौर जारी है, इसी बीच एयरपोर्ट से यात्रियों को लेकर आ रही एक बस पालम फ्लाईओवर स्थित पानी में फंस गई। हालांकि दमकल कर्मियों की मदद से सभी यात्रियों को सुरक्षित निकाला गया।दरअसल सुबह एयरपोर्ट की तरफ से आने वाली बस पालम फ्लाईओवर होते हुए अपने गंतव्य की ओर बढ़ रही थी, लेकिन अंडर पास से गुजरते वक्त ही बस में तकनीकी खराबी आने के कारण बंद हो गई।वहीं पानी में बीचों बीच फंसे देख यात्रियों में डर का माहौल बन गया, जिसके बाद दमकल कर्मियों को इसकी सूचना दी गई।हालांकि इस दौरान किसी तरह का कोई नुकसान नहीं हुआ है। बस में बैठे करीब 40 यात्रियों को सुरक्षित निकाल लिया गया है।सोशल मीडिया पर इसका एक वीडियो भी वायरल हो रहा है, जिसमें दमकल कर्मी यात्रियों निकालते हुए नजर आ रहें हैं, वहीं यात्री भी अपना सामान लेकर अंडर पास से निकल रहे हैं।

दमकल विभाग की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक, सुबह 11 बजकर 31 मिनट पर फोन प्राप्त हुआ था, जिसके बाद दमकल की 2 गाडियां मौके पर पहुंची और बस में बैठे सभी यात्रियों को सुरक्षित निकाला गया।एक पुलिस कर्मी ने बताया कि, करीब 30 से 40 लोग बस में सवार थे, बस एयरपोर्ट की तरफ से आ रही थी, और पालम फ्लाईओवर अंडर पास के नीचे बंद हो गई थी। फिलहाल सभी यात्री सुरक्षित हैं।

 

(आईएएनएस)

Created On :   11 Sept 2021 3:31 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story