रायसेन : बस नदी में गिरी, 6 की मौत, मृतकों के परिजनों को चार-चार लाख की सहायता

Bus fell into river in raisen last night inured being treated at local hospital
रायसेन : बस नदी में गिरी, 6 की मौत, मृतकों के परिजनों को चार-चार लाख की सहायता
रायसेन : बस नदी में गिरी, 6 की मौत, मृतकों के परिजनों को चार-चार लाख की सहायता

डिजिटल डेस्क, भोपाल। मध्यप्रदेश के रायसेन में गुरुवार रात के दर्दनाक हादसा हो गया है। इंदौर से छतरपुर जा रही बस अनियंत्रित होकर नदी में गिर गई। हादसा रात करीब एक बजे रायसेन स्थित रीछन नदी के पुल पर हुआ। हादसे में 6 लोगों की मौत हो गई और 19 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहीं कई लापता लोगों की तलाश जारी है। बताया जा रहा कि बस में 35 लोग सवार थे।

 

हादसे की जानकारी मिलते ही पुलिस और प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंच और बचाव कार्य चलाकर सभी को बाहर निकाला गया। कलेक्टर उमाशंकर भार्गव ने बताया, ओम साई राम ट्रैवल्स की बस पुल पर गड्ढ़े की वजह से अनियंत्रित हो गई और रेलिंग तोड़कर नदी में गिर गई। नदी में तेज बहाव के कारण रेस्क्यू में परेशान हुआ। पुलिस की टीम गोताखोरों की सहायता से तलाशी अभियान चला रही है। देर रात 6 लोगों के शव निकाले जा चुके हैं। मृतकों की संख्या बढ़ने की आशंका है। 

सीएम ने जताया दुख :

मुख्यमंत्री कमलनाथ ने हादसे को लेकर अपनी संवेदना व्यक्त की है। उन्होंने मृत परिवारों के 4 लाख रुपए और घायलों को हर संभव आर्थिक सहायता प्रदान करने के निर्देश दिए। 

 

 

 

Created On :   3 Oct 2019 11:49 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story