बंटी और बबली ने एक साल में ऐंठे 1.33 करोड़

Bunty Aur Babli collected 1.33 crores in a year
बंटी और बबली ने एक साल में ऐंठे 1.33 करोड़
अमरावती बंटी और बबली ने एक साल में ऐंठे 1.33 करोड़

डिजिटल डेस्क,  अमरावती।  नागपुर के लता मंगेशकर मेडिकल कालेज में एमबीबीएस में बेटे को प्रवेश दिलवाने का झांसा देकर बंटी और बबली ने शहर के एक डॉक्टर के साथ 1 करोड़ 33 लाख रुपए की ठगी करने का मामला सामने आया है। इस मामले में फरियादी शेगांव नाका निवासी डॉ.जयप्रकाश बनकर ने गाडगेनगर थाने में शुक्रवार,17 मार्च को शिकायत दर्ज करायी है। इस मामले में गाडगेनगर पुलिस ने आरोपी रोहन मधुकर भेंडे के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है। इस संदर्भ में प्राप्त जानकारी के मुताबिक गाडगेनगर थाना क्षेत्र के शेगांव नाका निवासी डॉ.जयप्रकाश बनकर के बेटे संदीप बनकर को नागपुर के लता मंगेशकर मेडिकल कालेज में एमबीबीएस में प्रवेश चाहिए था। इस बारे में 1 अक्टूबर को जयप्रकाश बनकर और आरोपी रोहन भेंडे की कैम्प परिसर के एक अपार्टमेंट में महिला के घर बातचीत हुई थी। इस समय आरोेपी ने उसके बेटे संदीप को नागपुर के लता मंगेशकर मेडिकल कालेज में इंस्टीट्यूशनल कोटे से एमबीबीएस में प्रवेश दिलाने की बात कहीं। इसके लिए एक महिला की मध्यस्थता में उसके घर दोनों के बीच समझौता हुआ। तय अनुसार आरोपी रोहन भेंडे ने 1 अक्टूबर 2022 को 25 लाख रुपए, 7 अक्टूबर को 2 लाख रुपए व 9 अक्टूबर को 57 लाख 50 हजार रुपए, 2 नवंबर को सबनीशन फॉर्म भरने के लिए 2 लाख रुपए इस तरह कुल 1 करोड़ 33 लाख 50 हजार रुपए देने का तय हुआ। 
लेकिन समय निकल जाने के बाद बेटे का प्रवेश नहीं मिलने पर फरियादी डॉक्टर बनकर ने आरोपी भेंडे को कई बार संपर्क किया और रुपए वापस मांगे। लेकिन आरोपी ने वीडियो भेजकर समाज में बदनामी करने की धमकी दी। आखिरकार डॉ.जयप्रकाश बनकर ने शुक्रवार की शाम गाडगेनगर थाने में शिकायत दर्ज करायी।  इस मामले में गाडगेनगर थाने में आरोपी रोहन भेंडे के खिलाफ भादंवि की धारा 406, 420, 468, 471, 406, 500, 501 के तहत मामला दर्ज कर आगे की छानबीन शुरू की है। 
 

Created On :   19 March 2023 2:20 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story