- Home
- /
- नाले में बहने लगी बैलगाड़ी,...
नाले में बहने लगी बैलगाड़ी, जैसे-तैसे बचाई गई आठ लोगों की जान
डिजिटल डेस्क,गड़चांदुर(चंद्रपुर) । जिले में तेज बारिश की वजह से कई छोटी बड़ी नदियां, नाले उफान पर हैं। किसानों की फसल को नुकसान पहुंच रहा है। किसान जान-जाेखिम में डालकर नदियां, नाले पार कर रहे हैं। ऐसे में कोरपना तहसील के नांदा में एक हादसा हुआ है, जहां एक बैलगाड़ी आठ लोगों के साथ नाले के पानी के बहाव में बहने लगी, लेकिन उसे किसी तरह से बचा लिया गया। जानकारी के अनुसार रविवार की सुबह 11 बजे के दौरान किसान सुभाष खोके व दत्तू खोके दोनों गांव की छह महिला मजदूरों को अपने खेत में खाद डालने के लिए एक बैलगाड़ी में सवार होकर माणिकगड़ पहाड़ व अमलनाला प्रकल्प से निकलने नाले से जा रहे थे। लेकिन नाले का बहाव तेज होने से बैलगाड़ी बहने लगी। इसी दौरान चीख-पुकार सुनकर गांव के लोग नाले की ओर दौड़े और किसी तरह बैलगाड़ी में सवार सभी महिला व दोनों किसानों की जान बचाई। इस नाले पर पुल निर्माण के लिए बीस वर्षों से मांग की जा रही है। इसके लिए पूर्व विधायक, सांसद व वर्तमान विधायक से कई बार गुहार लगाई गई, लेकिन इस पर किसी ने ध्यान तक नहीं दिया।
Created On :   18 July 2022 4:03 PM IST